Virat Kohli blows a kiss to Anushka Sharma in the stands during cricket match See actress reaction viral pics Virat Kohli ने मैच के दौरान Anushka Sharma पर इस अंदाज में लुटाया प्यार, देखें वायरल फोटो


Virat Kohli blows a kiss to Anushka Sharma in the stands during cricket match See actress reaction v- India TV Hindi

Image Source : VIRAT KOHLI-ANUSHKA SHARMA
Virat Kohli Blows A kiss To Anushka Sharma

Virat Kohli Blows A Kiss To Anushka Sharma: रविवार को विराट कोहली ने कैच के बाद स्टैंड में पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस देकर जश्न मनाया। अनुष्का को अपने पति का ये अंदाज बेहद पंसद आया और फ्लाइंग किस के बाद एक्ट्रेस को मुस्कुराते और शरमाते हुए देखा गया। क्रिकेट M Chinnaswamy Stadium में खेला जा रहा था।  जब उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराया और जीत हासिल की। IPL 2023 के 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हरा दिया।

स्टेडियम में लुटाया प्यार –


विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में ये RCB की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है। कोहली वर्तमान में RCB के कप्तान हैं क्योंकि फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) घायल हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को आउट करने और विराट ने कैच लेने के बाद, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को स्टेडियम में फ्लाइंग किस दिया। इस पल को टीवी पर कैद कर लिया गया और दोनों का प्यार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। RCB की टीम ने अपनी ‘गो ग्रीन’ पहल के तहत पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हरे रंग की पोशाक पहनी थी।

फैंस ने भी दिया रिएक्शन –

एक प्रशंसक ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “अनुष्का शर्मा को किया फ्लाइंग किस।” एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, “अनुष्का शर्मा स्टेडियम में और विराट कोहली का फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन। वो पल जिन्हें हम देखना पसंद करते हैं! #RCBvRR @imVkohli #ViratKohli।” एक और फैन ने कहा, “अनुष्का मैम को फ्लाइंग किस.. !! मोमेंट है भाई मोमेंट..!! #KingKohli #ViratKohli #AnushkaSharma #RCB #RCBvsRR।”

वर्कफ्रंट –

दिसंबर में, अनुष्का ने क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग पूरी कर ली है। स्पोर्ट्स फिल्म का निर्माण अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा द्वारा किया गया है। इस साल के अंत में नेटफ्लिक्स पर इसका प्रीमियर होने की उम्मीद है। अनुष्का को आखिरी बार फिल्म ‘कला’ के लिए एक कैमियो में देखा गया था। वह ‘घोड़े पे सवार’ गाने में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss Telugu 6: कॉमेडियन Chalaki Chanti आईसीयू में हुए भर्ती, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं एक्टर

Sheen Das Wedding: टीवी एक्ट्रेस शीन दास ने इस शख्स से की शादी, सामने आईं तस्वीरें

Urvashi Rautela: इस शख्स पर भड़की उर्वशी रौतेला, एक्ट्रेस ने भेजा लीगल नोटिस

 

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *