‘पाकिस्तानी फौज भारत से लड़ने के काबिल नहीं‘, जानिए पाकिस्तान में किसने किया यह बड़ा खुलासा?
Pakistan News: पाकिस्तान की कंगाली की हालात किसी से छिपी नहीं है। यहां सेना के पास संसाधनों की काफी कमी है। यह बात कई बार पाकिस्तान के हुक्मरानों ने कही है। इसी बीच पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा किे ‘पाकिस्तानी फौज भारत से लड़ने के काबिल नहीं है। पूर्व आर्मी चीफ जनरल जावेद बाजवा के हवाले से उन्होंने यह बड़ा खुलासा किया है।
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने बताया कि ‘पाकिस्तानी फौज भारत से लड़ने में सक्षम नहीं है क्योंकि ‘पाकिस्तानी फौज के पास पर्याप्त टैंक और उसके लिए डीजल नहीं है। मीर ने खुलासा किया कि ‘आर्मी चीफ बाजवा ने कहा था कि हम भारत से नहीं लड़ सकते।‘ पाकिसतानी पत्रकार हामिद मीर कमर जावेद बाजवा को लेकर इस तरह का खुलासा पाक अखबारों में पहले भी कर चुके हैं। हामिद मीर का फिर ये बयान बताता है कि पाकिस्तान में फौज ही सबकुछ है, लेकिन फौज की क्या हालत है यह हामिद मीर के बयान से साफ दिखाई दे रही हैै।