virat kohli injury ipl 2023 during dance pe chance with anushka sharma watch video | विराट कोहली को अनुष्का के साथ डांस पड़ा महंगा


virat kohli injury- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM/ANUSHKASHARMA
virat kohli injury

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से आईपीएल (IPL 2023) में अपनी बैटिंग का जलवा दिख रहे हैं। इसके साथ ही साथ विराट ऑफ द फील्ड भी कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं कि चर्चा में आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट उनके साथ जिम में पंजाबी गाने पर बॉलीवुड स्टाइल डांस करते दिख रहे हैं। लेकिन पत्नी के साथ जिम में किया गया ये डांस Virat Kohli को बहुत महंगा पड़ा है। 

विराट कोहली को डांस पड़ा महंगा

वीडियो में दिख रहा है कि विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ डांस पर चांस लेते हैं लेकिन उन्हें क्या पता था कि डांस के कारण उन्हें चोट भी लग सकती है। वीडियो में दिख रहा है कि विराट और अनुष्का साथ में जिम में एंट्री लेते हैं और गाने पर डांस स्टेप करने लगते हैं। वीडियो में आगे दिखता है कि विराट डांस करते हुए अचानक रुक जाते हैं और उनकी चीख निकलती है। इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि डांस करते हुए विराट के पैर में मोच आ गई है जिस कारण उनकी चीख निकली। विराट का दर्द देख अनुष्का की हंसी भी नहीं रुकती है।

विराट की चिंता कर रहे फैंस

अनुष्का शर्मा के वीडियो को देखकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम और विराट कोहली के फैंस को चिंता हो रही है कि कहीं क्रिकेटर को ज्यादा चोट तो नहीं आई है। फैंस कमेंट करते हुए विराट का हाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अनुष्का को विराट के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि उसे मैच खेलने हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘विराट कोहली को चोट आई है और अनुष्का की हंसी आ रही है।’ दरअसल, वीडियो देखकर पहली नजर में लग रहा है कि विराट को ज्यादा चोट आई है जिस कारण उनकी चीख निकली है। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मैच के दौरान विराट कोहली का पिच पर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Elon Musk डकार गए अमिताभ बच्चन का पैसा, एक्टर ने सरेआम दी दुहाई

Dream Girl 2: 4 साल बाद फिर बजेगा दिल का टेलीफोन, इस दिन दस्तक देगी ‘ड्रीम गर्ल 2’

सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेसेस जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *