Who is helping Atiq ahmed wife Shaista in absconding Big revelation in the investigation


अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन- India TV Hindi

Image Source : फाइल
अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन

प्रयागराज:  माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की तलाश में यूपी पुलिस कीएसटीएफ दिन-रात एक किए हुए है लेकिन शाइस्ता परवीन अबतक पुलिस को चकमा देने में कामयाब रही है। वहीं यह बात भी सामने आई है कि कई लोग उसकी फरारी में मदद भी कर रहे हैं। मामले की जांच कर रही एसआईटी के सूत्रों का कहना है कि शाइस्ता की फरारी में 7 वकील और अतीक के 20 गुर्गे मदद कर रहे हैं। 

अतीक के जेल जाने के बाद शाइस्ता संभाल रही थी गैंग की कमान 

उमेश पाल मर्डर केस में 50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में छापेमारी जारी है लेकिन अभी तक पुलिस को उल्लेखनीय सफलता हाथ नहीं लगी है। सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद के जेल जाने के बाद पूरे गैंग की कमान शाइस्ता ही संभाल रही थी। शाइस्ता के गैंग में गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान, अरबाज, उस्मान और सदाकत शामिल है। इनमें से गुलाम, उस्मान और अरबाज ढेर हो चुके हैं जबकि गुड्डू मुस्लिम और साबिर फरार है।

अशरफ की ससुराल में छापेमारी

मंगलवार को पुलिस ने अतीक के भाई अशरफ की ससुराल में छापेमारी की। पुलिस को प्रयागराज के हटवा गांव में शाइस्ता के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद छापे की कार्रवाई की गई। लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस के गांव में दाखिल होने से पहले शाइस्ता फरार हो गई। इससे पहले शाइस्ता, शूटर साबिर और आयशा नूरी की लोकेशन प्रयागराज के तराई वाले इलाके में ट्रेस हुई थी। पुलिस ने तराई इलाके में भी सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *