शहनाज गिल को भाईजान ने क्या सलाह दी? सलमान खान ने ‘आप की अदालत’ में बताया l What advice did Salman Khan give to Shahnaz Gill he told in Aap Ki Adalat


Salman Khan,  Aap ki Adalat- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
आप की अदालत में सलमान खान

Aap Ki Adalat: बॉलीवुड के भाईजान अपनी बेबाकी के लिए हमेशा से ही जाने जाते हैं। सलमान अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहने से कभी भी नहीं चुकते हैं। इसके कई किस्से दुनियाभर में मशहूर हैं। इन्हीं हजारों किस्सों में से सलमान खान ने आज इंडिया टीवी के चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में सुनाए। उन्होंने ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के घेरे में हैं। इस दौरान उन्होंने रजत शर्मा के सभी सवालों का जवाब बड़ी ही बेबाकी से दिया। 

शहनाज गिल को भाईजान ने क्या सलाह दी?

सलमान खान ने बताया कि भले ही उनकी शादी न हुई हो लेकिन वो सबको सलाह देते हैं कि वे शादी कर लें। सलमान ने बताया कि उन्होंने शहनाज गिल को सलाह दी वो Move On कर जाएं। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं रहे। उनके जाने से शहनाज ने बहुत कुछ खोया है। लेकिन अब क्या ही किया जा सकता है। सिद्धार्थ के जाने से शहनाज बिलकुल टूट चुकी थी इसलिए मैंने शहनाज को कहा कि वो आगे बढ़ जाएं। हालांकि इसका मतलाब यह नहीं हैं कि वे शादी हो जाए और बच्चे हो जाएं, क्योंकि उसमें तो अभी काफी समय है। 

खुद के रिश्ते पर क्या बोले सलमान?

सलमान खान ने कहा कि मैं दूसरों को बोलता हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं खुद को बोलूं कि Bring it on-Bring it on । सलमान खान ने कहा कि मेरे कई के साथ प्यार भरे रिश्ते रहे, लेकिन वे टूट गए और मैं यह नहीं कहूंगा कि उनके जाने में सिर्फ उन्हीं की ही गलती थी। अगर एक या दो लोग जाते तो मैं मान सकता था कि शायद उनकी गलती होगी लेकिन मेरे साथ तो ऐसा कई बार हुआ। सलमान खान ने कहा कि शायद इसमें मेरी भी गलती है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *