flipkart big savings days sale will start from may 5 mega discount on iphone 11 iphone12 iphone13 Av Smart tv । Flipkart में शुरू हो रही है Big Saving Days Sale, iPhones में मिलेग मेगा डिस्काउंट


Flipkart Sale, flipkart sale 2023, iphones offer, Flipkart Sale iPhones Offer, iphones 13 discount- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन्स 14 पर भी बिग सेविंग डेज सेल में बेहतरीन ऑफर्स मिल सकते हैं।

Flipkart Big Saving days Sale: फ्लिकार्ट ने अपने अपकमिंग सेल बिग सेविंग डेज सेल का ऐलान कर दिया है। Big Saving days Sale 5 मई से शुरू होगी और 10 मई तक चलेगी। फ्लिपकार्ट ने अपने होम पेज पर भी इसको दिखाना शुरू कर दिया है। इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्टटीवी से लेकर होम एप्लायंसेस में धमाकेदार डिस्काउंट देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसे साल की सबसे बड़ी सेल बताया है। 

Flipkart Big Saving days Sale में ग्राहकों को iPhone में भी भारी भरकम डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में यूजर्स को स्मार्टफोन, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, होम एप्लायंसेस में 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही Big Saving Days Sale में ग्राहकों बाय वन गेट वन ऑफर भी मिलेगा। 

iPhones के इन मॉडल्स में मिल सकता है Mega Discount

Big Saving days Sale का जो टीजर कंपनी ने जारी किया है उसके अनुसार इस बार आईफोन्स पर कई ऑफर्स मिलने वाले हैं। सेल में iPhone 11, iPhone 12 और Phone13 मॉडल्स में भारी भरकम डिस्काउंट मिलेगा। iPhone 15 इस साल लॉन्च होने वाला है इसलिए iPhone 14 का स्टॉक कम  करने के लिए आईफोन्स 14 पर भी ऑफर्स मिल सकते हैं। 

स्मार्टफोन्स के अलावा Big Saving days Sale में

अगर आप गर्मी के सीजन के लिए स्प्लिट एसी, विंडो एसी, रेफ्रिजरेटर, कूलर लेना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। एयर कंडीशनर पर आपको 50 परसेंट तक की छूट मिल सकती है। इसके साथी ही नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी मिलेगा।  Big Saving days Sale में आप 24,999 रुपये की शुरूआती कीमत से एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं। 

अगर आप स्टूडेंट है या फिर किसी ऑफिस में काम करते हैं और एक लैपटॉप लेना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट सेल में आपको लैपटॉप सेक्शन में भी भारी भरकम छूट मिलने वाली है। आप 30 हजार से कम दाम में दमदार लैपटॉप खरीद सकते हैं। सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स ऑइटम्स में 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें- POCO F5 5G की 9 मई को भारत में होगी एंट्री, लॉन्च से पहले ही लीक हुई प्राइस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *