harry brook troll on social media brutally due to flop performance in ipl 2023 Sunrisers hyderabad team SRH vs DC। इस खिलाड़ी ने लगाया काव्या मारन की टीम को चूना, SRH के लिए बन चुका है सबसे बड़ा बोझ


Harry Brook - India TV Hindi

Image Source : IPL AND TWITTER
Harry Brook And Kavya Maran

SRH vs DC: IPL 2023 में इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। SRH की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को जीतने के लिए 198 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच में हैदराबाद के लिए एक स्टार खिलाड़ी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद इस प्लेयर को लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

इस खिलाड़ी ने किया निराश

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हैरी ब्रूक ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। वह अभी तक आईपीएल 2023 अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में अभी तक 13, 3, 13, 100, 9, 18, 7 और 0 रनों की पारियां खेली हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13.25 करोड़ की भारी भरकम रकम में अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला है। इसके अलावा वह मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।

सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन की वजह से ही हैरी ब्रूक लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में तो खूब रन बनाए थे, लेकिन वह आईपीएल में वैसा प्रदर्शन नहीं दोहरा सके। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने काव्या मारन की टीम को चूना लगा दिया है। एक फैंस ने तो यहां तक लिख दिया कि वह आईपीएल के बाबर आजम हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने किया कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब मयंक अग्रवाल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी ने 10 रनों का योगदान दिया। कप्तान एडन मार्करम ने सिर्फ 8 रन ही बनाए, लेकिन ओपनर अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 12 चौके और 1 लंबा छक्का लगाया। अंत में हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 27 गेंदों में 53 रन बनाए। वहीं, समद ने 28 रनों का योगदान दिया। इन खिलाड़ियों की वजह से ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना पाई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *