Salman khan ने करण-अर्जुन के सेट पर Shah Rukh Khan को मारी थी गोली? जाने फिर कैसे बची जान


indiatv- India TV Hindi


Salman khan

सुपरस्टार सलमान खान की हाल ही में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई है। वही सलमान खान आज इंडिया टीवी के खास शो ‘आप की अदालत’ के कटघरे में मौजूद हैं। इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे हैं। सलमान खान जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितना सुर्खियों में रहते हैं, उतनी ही उनकी लव लाइफ की चर्चा होती है। सलमान खान ने ‘करण अर्जुन’ के सेट का एक किस्सा सुनाया, जब उन्होंने एक बार शाहरुख खान पर गोली चला दी थी।

बंदूक निकाली और गोली चलाई

सलमान खान ने बताया शूटिंग के दौरान खाली बंदूकें होती हैं। एक्शन डायरेक्टर भीकू वर्मा से मुझे खाली बंदूक मिली। एक पार्टी चल रही थी और राजस्थानी लोक नर्तक मौजूद थे। मैंने शाहरुख से कहा, मैं तुम्हें डांस के लिए बुलाऊंगा तुम मना कर देना और फिर हम हाथापाई करेंगे, और यहां एक खाली बंदूक है। मैं तुम पर गोली चलाऊंगा और तुम नीचे गिर जाना। शाहरुख ने कहा कि मैं मूड में नहीं हूं, वह थका हुआ था। मेरा भाई सोहेल वहां था। मैंने शाहरुख का हाथ खींच लिया उसने मुझे धक्का दिया। मैंने भी उसे धक्का दिया हाथापाई हुई। मैंने बंदूक निकाली और उस पर गोली चलाई। शाहरुख ने पलटी मारी और गिर गया। जावेद साहब की पत्नी हनी आंटी वहां मौजूद थीं, उन्होंने कहा मैं उसे बचपन से जानती हूं, वह उस तरह का लड़का नहीं है। वहां एक पत्रकार निशि प्रेम भी थी उसने कहा, मैं हमेशा से इस लड़के को जानती थी। टाइम वीडियो के मालिक प्रवीनभाई शाह ने कहा चलो जल्दी से निकलो।

पठान जीवित थे

दस मिनट तक मैं लाल आंखें लिए खड़ा रहा और बोला, कोई नहीं उठेगा, सबको मार दूंगा। राकेश जी के हाथ कांपने लगे। मैंने कहा, ‘शाहरुख उठ, शाहरुख उठ।’ शाहरुख नहीं जागे तो सोहेल, भीकू दा घबरा गए। मैंने अपनी बंदूक चेक की। अचानक शाहरुख खर्राटे लेने लगे। पठान जीवित थे। मैंने फिर से 3-4 शॉट मारे और सब लोग हंसने लगे। मुझे लगता है कि शाहरुख इंडस्ट्री के सबसे अच्छे कलाकार हैं। यह कहने की जरूरत नहीं है। यह परफॉर्मेंस अर्जुन के परफॉर्मेंस से काफी बेहतर थी। 

पब्लिक प्लेस में Ranbir Kapoor के साथ हुआ ये हादसा, एक्टर को होना पड़ा शर्मिंदा, देखें वीडियो

‘आप की अदालत’ में करीब 200 हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 170 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *