Mumbai Indians Signed Chris Jordan As Replacement IPL 2023 Rohit Sharma Team MI vs RR | मुंबई इंडियंस की टीम में खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, किसकी जगह हुआ रिप्लेसमेंट का ऐलान?


Chris Jordan, IPL 2023- India TV Hindi

Image Source : ANI
क्रिस जॉर्डन इससे पहले पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।

मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत 40 आईपीएल मैचों के बाद 9वें स्थान पर है। सात मैचों में से टीम को अभी तक तीन जीत और चार हार का सामना करना पड़ा है। टीम को सीजन का अपना 8वां मुकाबला रविवार 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच से कुछ ही घंटों के पहले फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा फैसला किया है। इस फ्रेंचाइजी को सीजन के पहले ही झाय रिचर्डसन और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो गेंदबाजों को इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट के लिए गंवाना पड़ा था। जोफ्रा आर्चर भी सात में से सिर्फ दो मैच ही खेले थे और उनकी इंजरी फिर से सामने आ गई। अब टीम ने इन सबके बीच एक खतरनाक गेंदबाज को साइन कर लिया है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को साइन कर लिया है। जॉर्डन मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, अभी फ्रेंचाइजी की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। इस जानकारी में भी यह नहीं बताया गया है कि जॉर्डन को किसके रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है। राइली मेरेडिथ पहले ही रिचर्डसन की जगह ले चुके थे और संदीप वॉरियर को जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया था। अब जॉर्डन किसकी जगह लेंगे इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में चिंता फैंस के लिए यह भी है कि, क्या कहीं आर्चर की जगह तो यह रिप्लेसमेंट नहीं साइन हुआ?

इस सवाल का सटीक जवाब पाने के लिए इंतजार करना होगा। फिलहाल जॉर्डन पांच बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड के साथ जुड़ भी गए हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स के द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में भी मुंबई के खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था। जॉर्डन इससे पहले आईपीएल 2022 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *