Good News: Gas cylinder became cheaper by Rs 172, check here the latest rate of your city| Good News: गैस सिलेंडर 172 रुपये सस्ता हुआ, यहां चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट रेट


गैस सिलेंडर- India TV Paisa
Photo:FILE गैस सिलेंडर

मजदूर दिवस पर अच्छी खबर आई है। सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में बड़ी कटौती कर दी है। हालांकि, यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर पर कम की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से पटना तक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 171.50 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। नए रेट आज यानी सोमवार से लागू हो गए हैं। आपको बता दें कि आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले भी सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किए थे। पिछले महीने एक अप्रैल 2023 को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में लगभग 92 रुपए की कमी की गई थी। हालांकि, उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 350 रुपऐ से अधिक की वृद्धि की गई थी। आपको बता दें कि 1 मई 2022 को 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये में मिल रहा था। अब यह 1856.50 रुपए में मिलेगा। कमर्शियल सिलेंडर में कमी से होटल, रेस्टोरेंट चलाने वाले कारोबारियों को बड़ी राहत मिलती है। इससे महंगाई कम करने में भी मदद मिलती है। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *