Kangana Ranaut On Nitin Gadkari: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर आपने विचार शेयर करती है फिर वह मुद्दा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हो या फिर देश के विकास से जुड़ा हो। एक्ट्रेस आपने विचारों को व्यक्त करने में कभी नहीं चूकती हैं। हाल ही में कंगना ने सेम जेंडर मैरिज (Same Gender Marriage) को भी सपोर्ट किया था और इस बात के लिया फैंस ने उनकी काफी तारीफ भी की है। कंगना रनौत जो आपने बेबाक बयान और अंदाज के लिया जानी जाती है उन्होंने नितिन गडकरी के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर रिएक्ट किया है।
योगी आदित्यनाथ के बाद इस मंत्री की तारीफ –
कंगना रनौत मोदी सरकार के विकास कार्यों की तारीफ भी कई बार कर चुकी हैं। इस बार कंगना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari) की तारीफ करती नजर आईं। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश में जगह-जगह हाइवे और एक्सप्रेस वे बनवा रहे हैं। उनके इस काम से देश के लोग भी बहुत खुश है। नितिन गडकरी हमेशा सोशल मीडिया पर देश के विकास से जुड़े कार्यों की झलक शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उनकी तारीफ की।
नितिन गडकरी की तारीफ –
नितिन गडकरी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर चंडीगढ़-मनाली हाइवे (Chandigarh Manali Highway Project) का एक वीडियो शेयर किया है। गडकरी ने बताया, “यह पंडोह बाईपास से लेकर टकोली सेक्शन तक जाता है और 4 लेन का हाइवे है। यात्रीगण ड्राइविंग के दौरान प्राकृति की खूबसूरती को भी देख सकते हैं।” वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी खूबसूरत वादियां के बीच से निकल रही है।”
कंगना रनौत ने किया रीट्वीट –
इस खूबसूरत वीडियो पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रीट्वीट करते हुए लिखा, “नितिन गडकरी जी, आपने पूरे देश को और खूबसूरत बना दिया है। इस वीडियो ने तो दिल जीत लिया” एक्ट्रेस के साथ ही कुछ लोग भी नितिन गडकरी के काम की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें –
पहली फिल्म से ही चमकी Shehnaaz Gill की किस्मत, एक्ट्रेस ने खरीदा सपनों का घर