Kangana Ranaut react on Nitin Gadkari share video chandigarh manali highway on twitter Nitin Gadkari ने ट्विटर पर शेयर किया ये खास वीडियो, Kangana Ranaut ने ऐसे किया रिएक्ट


Kangana Ranaut react on Nitin Gadkari share video chandigarh manali highway on twitter- India TV Hindi

Image Source : KANGANA RANAUT
Kangana Ranaut React On Nitin Gadkari Post

Kangana Ranaut On Nitin Gadkari: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर आपने विचार शेयर करती है फिर वह मुद्दा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हो या फिर देश के विकास से जुड़ा हो। एक्ट्रेस आपने विचारों को व्यक्त करने में कभी नहीं चूकती हैं। हाल ही में कंगना ने सेम जेंडर मैरिज (Same Gender Marriage) को भी सपोर्ट किया था और इस बात के लिया फैंस ने उनकी काफी तारीफ भी की है। कंगना रनौत जो आपने बेबाक बयान और अंदाज के लिया जानी जाती है उन्होंने नितिन गडकरी के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

योगी आदित्यनाथ के बाद इस मंत्री की तारीफ –


कंगना रनौत मोदी सरकार के विकास कार्यों की तारीफ भी कई बार कर चुकी हैं। इस बार कंगना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari) की तारीफ करती नजर आईं। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश में जगह-जगह हाइवे और एक्सप्रेस वे बनवा रहे हैं। उनके इस काम से देश के लोग भी बहुत खुश है। नितिन गडकरी हमेशा सोशल मीडिया पर देश के विकास से जुड़े कार्यों की झलक शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उनकी तारीफ की। 

नितिन गडकरी की तारीफ –

नितिन गडकरी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर चंडीगढ़-मनाली हाइवे (Chandigarh Manali Highway Project) का एक वीडियो शेयर किया है। गडकरी ने बताया, “यह पंडोह बाईपास से लेकर टकोली सेक्शन तक जाता है और 4 लेन का हाइवे है। यात्रीगण ड्राइविंग के दौरान प्राकृति की खूबसूरती को भी देख सकते हैं।” वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी खूबसूरत वादियां के बीच से निकल रही है।” 

कंगना रनौत ने किया रीट्वीट –

इस खूबसूरत वीडियो पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रीट्वीट करते हुए लिखा, “नितिन गडकरी जी, आपने पूरे देश को और खूबसूरत बना दिया है। इस वीडियो ने तो दिल जीत लिया” एक्ट्रेस के साथ ही कुछ लोग भी नितिन गडकरी के काम की तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें –

पहली फिल्म से ही चमकी Shehnaaz Gill की किस्मत, एक्ट्रेस ने खरीदा सपनों का घर

Upcoming Spoiler: क्या प्रेगनेंसी का नाटक कर माया जीत पाएगी अनुज का दिल? सई-सत्या का प्यार देख विराट का हुआ बुरा हाल, YRKKH में होगा जबरदस्त तमाशा

A. R. Rahman: पुणे पुलिस द्वारा शो को बीच में रोक देने पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, क्लिप शेयर कर दी जानकारी

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *