jantar mantar wrestlers protest scuffle with police leaders farmers reaching latest updates – जंतर मंतर पर आने के सभी रास्ते बंद, आधी रात पुलिस और पहलवानों में झड़प, जानें हर अपडेट


जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और पुलिस के बीच कथित हाथापाई के बाद बवाल- India TV Hindi

Image Source : PTI
जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और पुलिस के बीच कथित हाथापाई के बाद बवाल

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच कल रात झड़प हो गई। इस झड़प में पहलवान संगीता फोगाट के भाई दुष्यंत फोगाट और एक समर्थक राहुल चोटिल हुए हैं। दोनों घायलों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। झड़प की शुरुआत उस वक्त हुई जब आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड लेकर जंतर मंतर पर पहुंचे। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए बेड ले जाने से रोका तो पहलवान अड़ गये। इसी दौरान पुलिस से पहलवानों की झड़प शुरू हो गई। महिला पहलवानों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ गाली गलौज की। नशे में धुत एक पुलिस कर्मी को पहलवानों ने पकड़ लिया। पुलिस ने बेड लेकर आए सोमनाथ भारती को हिरासत में ले लिया। 

जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने की Live अपडेट

  • जंतर मंतर पर आने के सभी रास्तों को दिल्ली पुलिस ने बंद कर दिया है। पहलवानों की अपील पर बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता और किसान संगठन से जुड़े हुए लोगों के आज  जंतर-मंतर पहुंचने की संभावना है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने चारों तरफ से जंतर-मंतर आने के रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है। जंतर-मंतर पर किसी को भी आने की इजाजत नहीं है।
  • विनेश फोगाट की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई है।
  • “हमने उनको (पहलवानों) बोला है कि वह अपनी शिकायतें दें जिसपर हम निष्पक्ष जांच करेंगे। हम उन पुलिस वालों के ख़िलाफ़ भी जांच करेंगे जिनके ख़िलाफ़ आरोप हैं (पुलिस कर्मियों का नशे की हालत में होने के सवाल पर): DCP प्रणव तायल, दिल्ली
  • दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज पार्टी के कई विधायकों के साथ जंतर-मंतर पहुंचे थे।
  • दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रणव तायल ने बताया, “सोमनाथ भारती जंतर मंतर में धरना स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर आए। चूंकि अनुमति नहीं थी, इसलिए हमने जाने नहीं दिया, इसलिए विरोध करने वाले पहलवानों के कुछ समर्थकों ने ट्रक से बेड निकालने की कोशिश की और इसके कारण विवाद हुआ।”
  • स्वाति मालीवाल जंतर मंतर पहुंची थी लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया। स्वाति मालीवाल को बाहर ही रोक दिया गया। स्वाती मालीवाल को हिरासत में लिया गया।
  • दिल्ली पुलिस ने धरना स्थल को चारों तरफ से सील किया है। किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं है।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली के जंतर-मंतर पर हंगामा, प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प-Video Viral

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या से जुड़ी बड़ी खबर, तिहाड़ जेल में चारों हत्यारे पहले से थे मौजूद

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *