Jawan Release Date: शाहरुख की ‘जवान’ इस दिन होगी रिलीज, मिलेगा बड़ा फायदा


twitter- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Jawan Release

शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री काफी शानदार लगती है। हाल ही में दोनों फिल्म ‘पठान’ में साथ नजर आए थे। अब दोनों जल्द ही फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं। इसी बीच फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है। बता दें फिल्म की रिलीज डेट पर फेरबदल हुआ है। 

AI ने किया कमाल, Amitabh Bachchan की बना दी ऐसी तस्वीर, लोगों ने की सलमान खान से तुलना

बातें दे शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की नई रिलीज डेट सामने आई है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान ने ‘जवान’ के लेटेस्ट मोशन पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज की नई तारीख का खुलासा किया है।  फिल्म ‘जवान’ अब 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। हाल ही में रिलीज मोशन पोस्टर को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइेट नजर आ रहे हैं। इस मोशन पोस्टर किंग खान काफी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। शाहरुख के हाथों में भाला और पूरे शरीर में पट्टी बंधी हुई है। 

-15 डिग्री सेल्सियस में इस फेमस एक्ट्रेस ने किया ये खतरनाक कारनामा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

PM मोदी और Kangana Ranaut ने किया The Kerala Story का समर्थन, तो इस एक्टर ने कसा तंज

फैंस ‘पठान’ के बाद से ही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘पठान’ (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। इससे पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें शाहरुख के मुंह पर पट्टी और खून नजर आ रहा था। 7 सितंबर 2023 को फिल्म रिलीज करने पर मेकर्स को काफी फायदा मिलेगा। बता दें इस दिन जन्माष्टमी भी है और छूट्टी भी इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिल सकता है। इस फिल्म का डायरेक्शन एटली संभाल ने किया है। इस फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आएंगे। जवान को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करता है। फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं और यह गौरी खान द्वारा निर्मित हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *