Vivo Gives Explore the Unexplored Challenge To 4 Photographers To Show Camera Strength Of Vivo X9 Pro । Vivo X90 Pro के कैमरे की अब दिखेगी ताकत, कंपनी ने 4 इन दिग्गज फोटोग्राफर्स को दिया बड़ा चैलेंज


vivo x90 pro, vivo x90 camera sensor, vivo x90 sale, vivo x90 pro sale, tech news, trending News- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
वीवो ने X90 Pro के कैमरे को टेस्ट करने के लिए अब खास तरीका अपनाया है।

Vivo XploreTheUnexplored challenge :  वीवो ने भारत में अपनी नई सिरीज Vivo X90 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सिरीज में कंपनी ने Vivo X90 और Vivo X90 Pro दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन प्रोफेशनल कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन का कैमरा प्रोफेशनल डीएसएलआर कैमरे को टक्कर दे सकते हैं। Vivo X90 सिरीज के स्मार्टफोन में ऐसी कैमरा क्वालिटी मौजूद है जो इसे दूसरे स्मार्टफोन से बेहतर बनाती है। वीवो के यह दोनों फोन्स दमदार फीचर्स से लैस हैं लेकिन अब कंपनी ने इसे साबित करने के लिए एक खास आइडिया निकाला है। 

वीवो ने Vivo X90 Pro के कैमरे को बेस्ट साबित करने के लिए वीवो ने 4 फेमस फोटोग्राफर्स को X90 Pro के साथ भारत के अब तक अनछुए जगहों को XploreTheUnexplored करने का चैलेंज दिया है। कंपनी इसके जरिए अपने यूजर्स के सामने यह साबित करने की कोशिश करेगी कि X90 सिरीज के दमदार फोन्स किस हद तक सर्वाइव कर सकते हैं। 

Vivo X90 Pro किस तरह से दूसरे स्मार्टफोन से अलग है इसे साबित करने के लिए कंपनी ने 4 फोटोग्राफर्स को ओपेन चैलेंज दिया है। इसमें विनीत वोहरा, राकेश पुलपा, आशिक असीम और आमिर वाणी शामिल हैं। ये चारो फोटोग्राफर्स Vivo X90 Pro  के साथ देश के अलग अलग हिस्सों से घूमते हुए भारत के सेंटर में मिलेंगे। इन सभी लोगों का टॉस्क Vivo X90 Pro  के अलग अलग फीचर्स को एक्सप्लोर करना है। 

इन्हें मिला है Vivo X90 Pro  का चैलेंज

विनीत वोहरा: विनीत वोहरा देश के जाने माने फोटोग्राफर हैं। स्ट्रीट फोटोग्राफी में इनकी अलग पहचान है। सिर्फ भारत ही नहीं वोहरा के काम को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी काफी प्रशंसा मिली है। फोटोग्राफी में उन्हें कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं। अब वीवो ने वोहरा को XploreTheUnexplored चैलेंज दिया जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया में जानकारी भी दी है।

आशिक असीम: फोटोग्राफी की दुनिया में आसिक असीम भी एक बड़ा नाम है। इनकी पहचान ट्रेवल फोटोग्राफर के तौर पर है। आशिक असीम की फोटग्राफी की एक सबसे अलग पहचान यह है कि उनकी हर एक फोटो कोई न कोई कहानी भी बयां करती है। वीवो ने आशिक असीम को भी XploreTheUnexplored चैलेंज दिया है। 

राकेश पुलपा: राकेश पुलपा भी ट्रेवल और एरियल फोटोग्राफर के तौर पर पहचाने जाते हैं। राकेश शुरू से प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं थे। वे पहले इसे हॉबी के तौर पर यूज करते थे लेकिन बाद में धीरे धीरे उन्होंने इसे प्रोफेशनली अपना लिया। राकेश ट्रेवल के साथ साथ नेचर की भी फोटो क्लिक करते हैं। राकेश को फोटोग्राफी में अब तक 50 से ज्यादा अवार्ड्स मिल चुके हैं। दुनियाभर की बड़ी बड़ी गैलरी और शो में उनकी फोटोज को लगाया गया है। वीवो ने राकेश को XploreTheUnexplored चैलेंज दिया है।

आमिर वाणी: आमिर वाणी भी फोटोग्राफी के लिए कई अवार्ड्स जीत चुके हैं। उन्हें सिनेमैटोग्राफर और फाइन आर्ट फोटोग्राफर के तौर पर जाना जाता है। आमिर अपनी फोटोग्राफी में लाइट और शैडो का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं। आमिर लैंडस्केप और आर्टिटेक्चर को कैप्चर करते हैं। वीवो ने अब आमीर को XploreTheUnexplored चैलेंज दिया।

आपको बता दें कि Vivo X90 Pro वीवो की नई सिरीज का टॉप मॉडल है। इसका प्राइमरी कैमरा के लेंस का साइज 1 इंच का है जो 50 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसमें  सोनी IMX 758 पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- क्या ट्रेन के कोच में लगे पंखे घर में चल सकते हैं? जानिए कौन सी टेक्नोलॉजी करती है काम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *