Hilarious Photo editing: सोशल मीडिया ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जो बेहद टैलेंटेड हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपना टैलेंट लोगों तक पहुंचा रहे हैं। कई बार ये लोग अपने टैलेंट से सबको हैरान कर देते हैं। उनकी प्रतिभा देखकर कोई भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सकते। इन्हीं प्रतिभावान लोगों में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो फोटोशॉप (Photoshop) सहित कई एडिटिंग सॉफ्टवेयर (editing software) में माहिर है। कई ऐसे टेक दिग्गज हैं जो जिनमें कमाल की स्किल्स है। इन दिनों, सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक नया ट्रेंड छाया हुआ है। ये ट्रेंड है कि अगर कोई उन्हें फोटोबॉम्ब कर रहा है, तो यूजर्स को उनकी फोटोज को एडिट करने के लिए कहा जाता है।
हाल ही में दिल्ली की एक लड़की, जिसका नाम जेनी है ने भी कुछ ऐसा ही किया। उसने इंटरनेट पर अपनी फोटो अपलोड की और इसका बैकग्राउंड बदलने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स से मदद करने के लिए कहा, ऐसे में किसी ने जेनी को निराश नहीं किया। जहां कुछ ने अपनी जबरदस्त स्किल्स से जेनी को खुश कर दिया तो कुछ ने मजेदार परिणामों के साथ उन्हें हंसाया भी।
दरअसल, जेनी ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह किसी स्टोर में खड़ी होकर मिरर सेल्फी लेती दिखीं। उनकी सेल्फी के बैकग्राउंड में ढेर सारे चप्पल-जूते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में जेनी ने ये फोटो शेयर करते हुए यूजर्स से इस सेल्फी का बैकग्राउंड बदलने की डिमांड की. फोटो शेयर करते हुए जेनी ने कैप्शन में लिखा- ‘क्या कोई इसका बैकग्राउंड बदल सकता है।’ इस पर जेनी की तस्वीर के साथ क्या हुआ, आईये एक नजर डालते हैं।
इस पर जेनी को कई मजेदार प्रतिक्रिया मिलीं. कई ने जेनी की तस्वीर का बैकग्राउंड भी बदला। किसी ने जेनी को चांद पर पहुंचा दिया तो किसी ने उसे डेक्सटॉप बैकग्राउंड में एडिट कर दिया। महिला की तस्वीर के साथ यूजर्स ने मजेदार टैलेंट दिखाया. कई यूजर्स ने तो ऐसा टैलेंट दिखाया कि इसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए।