Hardik Pandya and Krunal Pandya
IPL 2023 का 51वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं, लखनऊ की कमान क्रुणाल पांड्या संभालेंगे। आईपीएल 2023 में अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात की टीम जहां प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं, लखनऊ की टीम तीसरे पायदान पर है।
IPL में पहली बार होगा ये कमाल
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली होगा कि दो भाई अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल के मैच में इससे पहले कभी नहीं हुआ है कि दो भाई बतौर कप्तान आपस में भिड़े हों। मैच में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल के कप्तानी कौशल की परीक्षा होगी। हार्दिक ने कई अहम मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी की है। इसके अलावा पिछले सीजन गुजरात टाइटंस ने उनकी कप्तानी में ही खिताब जीता था। वह कप्तान के रूप में निखर रहे हैं। वहीं, लखनऊ के नियमित कप्तान चोटिल हो गए। इसी वजह से क्रुणाल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बड़ौदा टीम की कप्तानी की है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की है ये बड़ी समस्या
पिछले दोनों ही मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाज स्कोर को 130 रनों के पार नहीं पहुंचा पाए हैं। चोटिल केएल राहुल की जगह टीम में टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर को मौका मिला है। टीम के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, लेकिन उनमें निरंतरता की कमी है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। कप्तान क्रुणाल पांड्या बेंच पर बैठे क्विंटन डी कॉक को मौका दे सकते हैं। स्पिन विभाग में अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
गुजरात को खल सकती है इस प्लेयर की कमी
गुजरात टाइटंस ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद और राशिद खान ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान के नूर अहमद ने उनका शानदार तरीके से साथ निभाया है। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल स्वदेश वापस लौट गए हैं
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपर जायंट्स: काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई, नवी उल हक, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा, राशिद खान