Mocha Cyclone: ‘मोचा’ चक्रवात तेजी से आगे बढ़ रहा, बंगाल-ओडिशा में इस समय देगा दस्तक, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट। Mocha Cyclone fast moving May come in Bengal Odisha this week know IMD update


Mocha Cyclone- India TV Hindi

Image Source : FILE
‘मोचा’ चक्रवात

Cyclone Mocha: मोचा चक्रवात को लेकर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है क्योंकि दिन बीतने के साथ ये चक्रवात भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि मोचा चक्रवात इस हफ्ते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोचा तूफान भारत के दक्षिण तटीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, जिसमें ओडिशा, दक्षिण-पूर्व गंगीय पश्चिम बंगाल शामिल हैं। 

आईएमडी के महानिदेशक (डीजी) मृत्युंजय महापात्र ने हालही में कहा था कि कम दबाव के बनने और 9 मई तक चक्रवात में इसकी तीव्रता की आशंका है। उन्होंने सलाह दी थी कि मछुआरों को 7 मई से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में नहीं जाना चाहिए। गौरतलब है कि बीती गर्मियों में आए चक्रवाती तूफान ‘फनी’ ने 3 मई, 2019 को पुरी के पास ओडिशा तट पर दस्तक दी थी। इसने राजधानी भुवनेश्वर सहित तटीय ओडिशा में बड़ी तबाही मचाई थी।

इस बीच हो सकती है भारी बारिश 

मौसम विभाग का कहना है कि 8 से 11 मई तक भारी बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी के तटीय और सीमावर्ती इलाकों में इस बारिश के आसार बन रहे हैं। लोगों को चेतावनी जारी की गई है कि वह अलर्ट रहें। इस चक्रवात का असर ओडिशा के कई राज्यों में दिख सकता है। इस बीच हवाएं भी काफी तेज गति से चलेंगी और दिल्ली-यूपी में भी बादल छाए रह सकते हैं। 

चक्रवात का नाम मोचा कैसे पड़ा?

इस चक्रवात का नाम यमन से आया है। दरअसल यमन में एक शहर का नाम मोचा है। यहां कॉफी का व्यापार बड़े स्तर पर होता है। इसी के नाम से मोचा कॉफी भी आती है। बता दें कि तूफानों को नाम देने के लिए 13 देशों का एक पैनल है, जिसमें भारत भी शामिल है। यही देश मिलकर किसी तूफान को नाम देते हैं। (इनपुट: IANS से भी)

ये भी पढ़ें: 

टीपू सुल्तान को ‘किंग ऑफ इंडिया’ और छत्रपति शिवाजी के लिए गाली लिखना पड़ा महंगा, नाबालिग लड़का गिरफ्तार

दिल्लीवालों की मौज! अगले 5 दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना, झमाझम बारिश का अलर्ट भी जारी, जानें कब से सताएगी गर्मी

https://www.youtube.com/watch?v=Ip_xbL0Bhds

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *