RR vs SRH, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। हैदराबाद का यह 10वां मैच था तो संजू सैमसन की अगुआई वाली रॉयल्स 11वां मैच खेलने उतरी थी। इस मैच के अंतिम क्षणों तक जीत राजस्थान के हाथ में थी लेकिन शायद किस्मत को यह मंजूर नहीं था, इसी कारण हैदराबाद की टीम ने हारा मुकाबला जीत लिया। संदीप शर्मा जिन्होंने पहले भी डेथ ओवर में राजस्थान के लिए मैच बचाया था, आज भी लगभग ऐसा कर दिया था। पर आखिरी गेंद नो होने के बाद हैदराबाद की किस्मत पलटी और फिर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई और मैच के हीरो बन गए।
इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। साथ ही टीम ने एक बड़ा बदलाव करते हुए दिग्गज जो रूट को डेब्यू का मौका दिया। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रूक को बाहर कर दिया और ग्लेन फिलिप्स को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। पहले खेलते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 2 विकेट खोलकर 214 रनों का स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए। वहीं जोस बटलर अपने शतक से जरूर चूके लेकिन 95 रनों की जबरदस्त पारी उन्होंने खेली। सनराइजर्स के लिए इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 55 और राहुल त्रिपाठी ने 47 रनों की पारी खेली। अंत में ग्लेन फिलिप्स ने 7 गेंदों पर 25 रन बनाकर टीम की जीत की नींव रखी। जिसे अंजाम तक नाबाद 17 रन बनाकर समद ने पहुंचाया।
हीरो से जीरो और जीरो से हीरो बने यह खिलाड़ी
इस मैच में जहां संदीप शर्मा ने अपनी टीम के लिए मैच बचा लिया था। पर आखिरी बॉल नो हो गई। इसके बाद वह हीरो से जीरो बन गए। उधर अब्दुल समद जिनकी टीम के अंदर मौजूदगी को लेकर कई सवाल उठते हैं। उन्होंने आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवा ही दिया था और एक बार फिर से जीरो साबित हो गए थे। पर नियति को आज कुछ और मंजूर था। आखिरी गेंद हुई नो फिर फ्री हिट था, आखिरी बॉल थी और रन चाहिए थे चार। समद ने छक्का लगाया और टीम को शानदार जीत दिला दी।
राजस्थान की बढ़ी चिंता
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 मैचों में 4 जीत के बाद 10वें से 9वें स्थान पर आ गई है। दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर से आखिरी स्थान पर लुढ़की है। वहीं राजस्थान के लिए अब चीजें मुश्किल हो गई हैं। टीम ने 11वें मैच में अपना छठा मुकाबला गंवाया। संजू सैमसन की यह हालांकि, अभी भी चौथे स्थान पर है। लेकिन अपनी प्लेऑफ की जगह बिल्कुल पक्की करने के लिए पिछले साल की रनर अप को अपने बचे हुए अब सभी तीनों मुकाबले जीतने होंगे।