टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड और एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में अब जेनिफर मिस्त्री ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है।
Parineeti Chopra-Raghav Chadha: सगाई की खबरों के बीच सजा परिणीति चोपड़ा का घर, सामने आया ये वीडियो
बता दें जेनिफर मिस्त्री ने वीडियो में बोला है कि ‘चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझ, मैं चुप थी क्योंकि सलीका है मुझमें। खुदा गवाह है कि सच क्या है। याद रख, उसके घर में कोई फर्क नहीं तुझमें या मुझमें।’इस वीडियो तो लोग काफी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा आप सीधे मेहता साहब बन गई। वही एक ने कहा निडर जेनी। हम आपके साथ हैं। सच्चाई जरूर सामने आएगी, अपराधियों को सजा मिलेगी और न्याय मिलेगा। हमें इस देश के कानून पर पूरा भरोसा है।
बता दें शो में रोशन भाभी का रोल निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर्स असित कुमार मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी। जेनिफर मिस्त्री 15 सालों से इस शो में काम कर रही थी। जेनिफर मिस्त्री ने बताया था कि “मैंने शो को छोड़ दिया है। मुझे सेट से जाना पड़ा, क्योंकि सेट पर सोहिल रमानी और जतिन बजाज ने मुझे अपमानित किया। इस पर असित कुमार मोदी ने कहा था कि हम कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि वह मुझे और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। चूंकि हमने उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं, इसलिए वह ये आरोप लगा रही है।