Ajay Devgan R Madhavan seen in vikas bahl supernatural thriller film taran adarsh share information अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म में नजर आएगा ये एक्टर, ट्रेड एनालिस्ट ने पोस्ट शेयर कर दी ये खास जानकारी


Ajay Devgan R Madhavan seen in vikas bahl supernatural thriller film trade analyst taran adarsh shar- India TV Hindi

Image Source : AJAY DEVGAN-R MADHAVAN
Ajay Devgan

Ajay Devgan R Madhavan Upcoming Film: अजय देवगन और आर माधवन पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों गुजराती मूवी ‘वश’ के रीमेक में साथ नजर आने वाले हैं। अपकमिंग फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी। इस फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट करेंगे। फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी हैं। अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर हॉरर-थ्रिलर फिल्म के जौनर में लौटने की तैयारी में हैं। एक्टर पूरे 18 साल बाद इस जौनर की फिल्म में दिखाई देने वाले हैं।  

एक और रीमेक –


‘कैथी’ और ‘दृश्यम’ के रीमेक के बाद अब अजय देवगन, आर माधवन के साथ नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। साल 2023 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक करने जा रहे हैं। फिल्म ‘वश’ एक साइकोथ्रिलर सीरीज है जिस अब हिंदी में रिलीज किया जाएगा। अजय देवगन कि इस अपकमिंग फिल्म में पहली बार उनके साथ आर माधवन भी नजर आएंगे। अजय देवगन हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘भोला’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था पर अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस –

बता दें कि गुजराती फिल्म ‘वश’ के रिमेक को अजय देवगन प्रोड्यूस भी करेंगे। फिल्म का टाइटल अब तक डिसाइड नहीं हुआ है। इस फिल्म के रिमेक की शूटिंग मुंबई, मसूरी और लंदन में होगी। रिपोट्स की मानें तो फिल्म ‘दृश्यम 2’ से भी ज्यादा अच्छा बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर सकती है। 

ट्रेड एक्सपर्ट ने दी जानकारी –

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर आर माधवन और अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘अजय की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में माधवन शामिल हो गए हैं। विकास की सुपरनैचुरल थ्रिलर में दोनों पहली बार साथ नजर आएंगे और अभी इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है।’

अजय देवगन वर्कफ्रंट –

अजय देवगन जल्द ही फिल्म ‘मैदान’ में नजर आने वाले हैं जो कि जून 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को लेकर भी चर्चा में हैं। 

ये भी पढ़ें-

The Kerala Story भारत के बाद अब विदेश में भी मचाएगी धूम, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का आंकड़ा कर चुकी है पार

The Kerala Story: उत्तर प्रदेश के बाद इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म, Film Maker को मिल रहा है फुल सपोर्ट

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के वायरल फोटो शूट, ट्रेडिशनल से वेस्टर्न ड्रेस तक लगा चुकी हैं बोल्डनेस का तड़का

 

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *