The Kerala Story after mp up uttarakhand now in haryana film is tax free cm yogi support adah sharma : उत्तर प्रदेश के बाद इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म, Film Maker को मिल रहा है फुल सपोर्ट


The Kerala Story tax free in these state cm yogi adityanath shabana azmi support adah sharma- India TV Hindi

Image Source : THE KERALA STORY
The Kerala Story

The Kerala Story: विवादों से घिरी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। ये इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में एक है। हालांकि फिल्म का लोगों ने  जमकर विरोध भी किया है और अभी तक कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच अदा शर्मा की मूवी को कुछ जानी मानी हस्तियों का सपोर्ट भी मिल रहा है। जहां कुछ राज्यों में फिल्म के रिलीज को लेकर बवाल मचा हुआ है तो वहीं इन राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। जानें किस राज्य में फिल्म को किया गया है टैक्स फ्री और किसने किया फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को सपोर्ट…

इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म –

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story Tax Free In Haryana) को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसको लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें यह जानकारी दी गई है। इससे पहले उत्तर प्रदेश (The Kerala Story Tax Free In UP) और उत्तराखंड (The Kerala Story Tax Free In Uttarakhand) में पहले ही फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। 

फिल्म मेकर्स को मिला सपोर्ट –
फिल्म को लेकर पूरे देश में विवाद छिड़ हुआ है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने एक ट्वीट किया है जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। शबाना आजमी ने ‘द केरल स्टोरी’ को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”जो लोग द केरल स्टोरी पर रोक लगाने की बात करते हैं, वे गलत है, क्योंकि वह तो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा पर बैन लगाना चाहते थे।”

उत्तर प्रदेश में इस मूवी को टैक्स फ्री कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने फिल्म को फुल सपोर्ट किया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘द केरल स्टोरी फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया जाता है।’

इससे पहले मध्य प्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी। 

स्टार कास्ट –
‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। The Kerala Story में अदा शर्मा लीड रोल प्ले कर रही हैं। अदा के अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी अहम रोल में हैं। 

ये भी पढ़ें-

 

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के वायरल फोटो शूट, ट्रेडिशनल से वेस्टर्न ड्रेस तक लगा चुकी हैं बोल्डनेस का तड़का

Sonam Bajwa ने अक्षय कुमार को लेकर कही ये बात, रानी बन महिलाओं के अधिकार के लिए करेंगी लड़ाई

Armaan Malik ने खोले बॉलीवुड के राज, बताया कैसे हुए ‘गंदी राजनीति’ के शिकार

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *