What is Electric Road How it Works Government is making 3000 km long electric road । Electric Road: बैटरी वाली कार को भूल जाइए, अब बन रही है 3 हजार किमी लंबी इलेक्ट्रिक सड़क, जानें कहां शुरू हुआ काम


How Electric Road Works, Electric Road Technoloy, What is Electric Road, Tech News, electric Sadak- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या को रोकने के लिए भी इलेक्ट्रिक सड़क पर काम तेजी से चल रहा है।

What is Electric Road: पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चर्चा देश में जमकर हो रही है। हर कंपनी इस नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में लगी हुई है। आपने भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जरूर सुना होगा। इतना ही नहीं मार्केट भी अब इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक स्कूटर की संख्या धीरे धीरे बढ़ने लगी है। अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर अभी चर्चा चल ही रही थी कि अब एक नई टेक्नोलॉजी की चर्चा शुरू हो गई है। यह नई टेक्नोलॉजी है ‘इलेक्ट्रिक रोड'(Electric Road technology)। हो सकता है कि आपको थोड़ा सुनने और पढ़ने अजीब लगे लेकिन अब सड़क को इलेकट्रिक (ERoad technology) करने की तैयारी चल रही है। 

इलेक्ट्रिक सड़क क्या है और यह कैसे काम करती है इसे बताने से पहले ये बता दें कि आखिर भारत में इसकी चर्चा कहां शुरू हुई। दरअसल हमारे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लोगों को सुविधा देने के लिए नए नए प्रयोग करते है रहते हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिक रोड को लेकर कई बार बात की है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि इलेक्ट्रिक सड़क के लिए टाटा जैसी दिग्गज कुछ कंपनियों से बात भी कर रहे हैं। 

इस वजह से इलेक्ट्रिक सड़क की चर्चा बढ़ी

मौजूदा समय में लगभग सभी लोगों को पास पेट्रोल और डीजल से चलन वाली वाली ही गाड़ी हैं। ऐसे ईधनों से चलने वाली गाड़ियों में एक सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण की होती है। पूरी दुनिया इस समय ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रही है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन तैयार किए गए लेकिन कई लोगों ई-व्हीकल्स को परफेक्ट नहीं मानते। इलेक्ट्रिक वाहन में सबसे बड़ी समस्या चार्जिंग स्टेशन और बैटरी की क्षमता है। ऐसे में अब गाड़ियों को इलेक्ट्रिक करने की जगह सड़क को ही इलेक्ट्रिक बनाने की चर्चा शुरू हो गई है। 

बेस्ट क्लास इलेक्ट्रिक वाहन भी ज्यादा से ज्यादा एक बार चार्ज करने पर 500 से 700 किमी दूर ही जाती हैं ऐसे में अगर आपको ज्यादा दूर जाना है तो बीच में कई बार रुकना पड़ेगा और बैटरी को चार्ज करने के लिए घंटो का समय देना पड़ेगा। 

यहां इलेक्ट्रिक सड़क का काम हुआ शुरू

कई लोगों का मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों में जो समस्याएं हैं उन्हें इलेक्ट्रिक सड़कें आसानी से दूर कर सकती हैं। अब साइंटिस्ट इलेक्ट्रिक सड़क बनाने का काम शुरू कर चुके हैं। स्वीडन के स्टॉकहोम में इलेक्ट्रिक सड़क का डिजाइन तैयार किया गया और कुछ साल पहले इसको बनाने का काम भी शुरू हो गया। वैज्ञानिकों ने पहले टेस्टिंग के तौर पर कुछ किलोमीटर लंबी इलेक्ट्रिक सड़क बनाई थी लेकिन अब स्वीडन में 3000 किलोमीटर लंबा इलेक्ट्रिक हाइवे (Electric Highway ) बनाने की तैयारी शुरू की जा रही है। सिर्फ स्वीडन ही नहीं बल्कि अमेरिका के डिट्रॉयड शहर में भी एक इलेक्ट्रिक रोड बनाने का काम शुरू हुआ है। 

यह भी पढ़ें- Airtel के ऑफर ने उड़ाई नींद, जी भरकर यूज करें 5G डेटा, नहीं लगेगा एक भी रुपया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *