‘मेरी जान को खतरा, मुझ मारना चाहते हैं ये लोग’, लाहौर में बोले इमरान, मुल्क की तबाही पर कही ये बात


'मेरी जान को खतरा, मुझ मारना चाहते हैं ये लोग', लाहौर में बोले इमरान, मुल्क की तबाही पर कही ये बात- India TV Hindi

Image Source : PTI TWITTER
‘मेरी जान को खतरा, मुझ मारना चाहते हैं ये लोग’, लाहौर में बोले इमरान, मुल्क की तबाही पर कही ये बात

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा है कि मुल्क में जो चा​र दिन हुआ है, उसके लिए इंडिपेंडेंट कमीशन बनाया जाए। उन्होंने सेना पर आरोप लगाया और कहा कि ‘पाकिस्तान की सेना आतंकियों को कंट्रोल करती है। पाक सेना ने 700 लोगों को गोली मारी है। पाकिस्तान दलदल में फंस चुका है।’ लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान ने पाक सरकार और सेना पर निशाना साधा। साथ ही इमरान खान ने कहा कि ‘मैंने कभी नहीं कहा कि घर जलाओ। मैं तो जेल में था, मुझे पता नहीं था। मुल्क में जो चा​र दिन हुआ है, उसके लिए इंडिपेंडेंट कमीशन बनाया जाए। हम आपको सबूत देंगे कि कैसे प्लान करके लोगों को हमला करवाया गया है सेना की इमारतों पर। पाक में होने वाली आगजनी की स्वतंत्र जांच हो।’ 

इमरान खान ने सेना की इमारत पर प्रदर्शनकारियों की हमले के पीछे कारण बताते हुए कहा कि ‘पीछे से पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और प्रदर्शनकारी सेना की इमारतों की ओर आगे बढ़े।’ इमरान खान ने कहा कि ‘कौन अपनी फौज से लड़ता है। जो करवाया जा रहा है उससे ‘पीडीएम’ को ही फायदा होगा।

मेरी पार्टी को फौज से लड़ाने का प्लान, बोले इमरान

इमरान खान ने कहा कि ‘मेरी पार्टी का फौज से लड़ाने का प्लान है। कुछ नेता पाकिस्तान को तोड़ना चाहते हैं। ये लोग मुझे मारना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘पाक के 70 फीसदी हिस्से में कोई सरकार नहीं है।’ लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान ने कहा कि ‘आज चुनाव के अलावा कोई भी रास्ता अख्तिायार किया जाता है, तो मुल्क दलदल में फंस जाएगा। 

चुनाव करवाए जाएं, नहीं तो मुल्क की बर्बादी तय: इमरान खान

पाकिस्तान की कंगाली हालत पर पाकिस्तान की शहबाज सरकार पर दोष मढ़ते हुए इमरान खान ने कहा कि ‘ब्लूमबर्ग आज कहता है कि श्रीलंका से ज्यादा गरीबी पाकिस्तान में आई है। वहां लोगों ने विद्रोह ​कर दिया था, लेकिन उससे ज्यादा गरीबी पाकिस्तान में आई है। इसका यही हल है कि पहले चुनाव कराए जाने चाहिए, तभी स्थिति सुधर सकती है, नहीं तो तबाही तय है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *