बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। विवादों और आलोचनाओं के बावजूद, फिल्म दूसरे सप्ताह में मजबूती से खड़ी है। यह फिल्म शाहरुख खान की पठान के बाद 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि इस फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा मुश्किलों में फंस गई है।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल और सलमान खान का है गहरा नाता, एक कमरा भी किया है शेयर
बता दें एक्ट्रेस की पर्सनल कॉन्टैक्ट डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। जिसके बाद अदा को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस की ये सारी डिटेल ‘झामुंडा_बोल्ते’ नाम के एक यूजर ने लीक की थी। साथ ही इस यूजर ने अदा का नया कॉन्टैक्ट नंबर भी लीक करने की धमकी दी है। शिकायत के बाद जिस अकाउंट से नंबर लीक किया गया उसे डीएक्टिवेट कर दिया गया है। फिर भी इस पोस्ट को लाखों लोगों ने देख लिया है और ये जमकर वायरल हो रहा है। वही फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
Nitesh Pandey के अंतिम संस्कार में रोते हुए पहुंची अनुपमा, वीडियो आया सामने
4 लड़कियों की कहानी
‘द केरल स्टोरी’ की कहानी केरल में धर्म परिवर्तन कर आतंकी संगठन से जुड़ने के ऊपर आधारित है। फिल्म में दावा किया गया है कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह, आईएसआईएस में शामिल हो गई थीं। इस फिल्म को जहां एक पक्ष सही कहानी बता कर इसका प्रचार कर रहा है तो दूसरा पक्ष इसे मनगढ़ंत बताता नजर आ रहा है। ‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। वही इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया हैं। 40 करोड़ की लागत से बनी सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ 4 लड़कियों की कहानी पर आधारित है जिसमें 3 का ब्रेनवाश कर उन्हें दूसरे धर्म से ले जाकर उनका शोषण किया जा रहा दिखाया गया है।