आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेला जा रहा है। यह ग्राउंड वैसे तो एमएस धोनी का होम ग्राउंड है और टीम रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई थी। पर नारे यहां पर भी कोहली…कोहली के थे। यह नारे उस वक्त लगे जब बाउंड्री पर फील्डिंग करने पहुंचे चार विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक। नवीन ने इस मैच में गेंदबाजी शानदार की लेकिन शायद फैंस अभी भी उनके और विराट कोहली के बीच हुए विवाद को भूल नहीं पा रहे हैं। भूलें भी क्यों नवीन भी अपनी हरकतों से जो बाज नहीं आते हैं। आरसीबी के बाहर होने पर भी नवीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर चुटकी ली थी।
1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के मैच के बाद हुए विवाद के बाद से नवीन को लगातार सोशल मीडिया पर कोहली फैंस से ट्रोल होना पड़ता है। वह भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। उस वाकिये के बाद जब भी लखनऊ का मैच होता है तो मैदान पर कोहली…कोहली के नारे सुनाई देते हैं। ऐसा ही चेपॉक में हुआ। खासतौर से यह नारे नवीन उल हक को चिढ़ाने के लिए लगते हैं। नवीन भी आखिरी लीग मैच में दर्शकों की तरफ ईशारा करते दिखे थे। इसके बाद आरसीबी के बाहर होने पर भी उन्होंने चुटकी लेते हुए एक फनी स्टोरी लगाई थी। यही कारण है कि कोहली के फैंस का गुस्सा भी कम नहीं हो रहा है।
धोनी के ग्राउंड पर कोहली…कोहली की गूंज
कोहली के फैंस का यह गुस्सा ही था कि चेन्नई के चेपॉक में धोनी नहीं थे, रोहित की टीम खेल रही थी फिर भी दर्शक कोहली…कोहली के नारे लगा रहे थे। इस वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे साफ-साफ देखने को मिल रहा है कि विराट कोहली का फैनबेस किस लेवल का है। वह प्लेऑफ में ना खेल रहे हैं, ना उनकी टीम प्लेऑफ में है। यह उनका होम ग्राउंड भी नहीं है फिर भी फैंस के बीच उनके नारे लग रहे हैं। इस नारेबाजी ने निश्चित ही चार विकेट लेने वाले नवीन उल हक का मजा किरकिरा कर दिया होगा।
नवीन उल हक ने लिए चार विकेट
नवीन उल हक ने इस मैच में 4 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट लिए। खास बात यह है कि उन्होंने इस पारी में चारों मुंबई के बड़े विकेट झटकाए। उन्होंने सबसे पहले रोहित शर्मा को आउट किया। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन का विकेट उन्होंने एक ही ओवर में लिया। फिर तिलक वर्मा भी उनके शिकार में फंस गए। पिछले कुछ मैचों से नवीन लगातार पिट रहे थे और खराब गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन इस मैच में उनकी गेंदबाजी ने मुंबई का स्कोर 200 तक जाने से रोक दिया।