BARC TRP list 20th Week 2023: टॉप 10 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को नहीं मिली जगह, जानें ‘अनुपमा’ का हाल


twitter- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
BARC TRP list 20th Week 2023

फिल्मों के साथ-साथ लोग अपने परिवार के साथ बैठकर घर में आराम से टीवी सीरियल्स भी देखने काफी पसंद करते है। ज्यादातर घर की महिलाएं फिल्म को न पसंद कर सीरियल्स देखने में अधिक दिलचस्पी रखती हैं। हाल ही में 20वें सप्ताह (3 मई 2023) BARC टीआरपी रेटिंग सामने आई है। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन सा शो है, जिसपर जानता ने अपना ज्यादा प्यार दिखाया है।

‘अनुपमा’

‘अनुपमा’ इस बार इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। इस शो में इन दिनों काफी ट्वीस्ट दिखाया जा रहा है। इसलिए फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस हफ्ते शो को 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

स्टार प्लस का फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, इस बार लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस हफ्ते शो 2.1 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं।

‘गुम है किसी के प्यार में’

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस बार ये शो इस लिस्ट पर तीसरे नबंर पर है। इस शो के लीड विराट और सई जल्द ही शो को छोड़ने वाले है क्योंकि शो में लीप आने वाला है। इस हफ्ते शो 2.0 मिलियन इम्प्रेशंस मिले हैं।

Priyanka Chopra हुई घायल? शेयर किया खून और चोट के निशान का वीडियो

‘फाल्तू’ 

स्टार प्लस का शो ‘फाल्तू’ इस बार भी चौथे नंबर पर है। दर्शकों को फाल्तू की कहानी इन दिनों काफी पसंद आ रही है। इस बार सीरियल को 1.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

‘इमली’

टीआरपी लिस्ट में इमली टॉप 5 में है। इस शो को भी देखना फैंस का भा रहा है। इस हफ्ते शो को 1.7 इम्प्रेशंस मिले हैं।

‘ये हैं चाहते’

इस टीआरपी लिस्ट में ‘ये हैं चाहते’ टॉप 6 में है। इस हफ्ते शो को 1.6 इम्प्रेशंस मिले हैं।

‘भाग्य लक्ष्मी’

इस लिस्ट में ‘भाग्य लक्ष्मी’ 7वें नंबर पर है।इस हफ्ते शो को 1.6 इम्प्रेशंस मिले हैं।

‘पंड्या स्टोर’

इस लिस्ट में ‘पंड्या स्टोर’ 8वें नंबर पर है। इस हफ्ते शो को 1.5 इम्प्रेशंस मिले हैं।

‘द केरल स्टोरी’ के बाद Adah Sharma इस फिल्म में आएंगी नजर, शूटिंग भी हुई शुरू

राधा मोहन

शो ‘राधा मोहन’ इस लिस्ट पर 9वें नंबर पर है। इस हफ्ते शो को 1.5 इम्प्रेशंस मिले हैं।

‘तेरी मेरी डोरियाँ’

इस लिस्ट में ‘तेरी मेरी डोरियाँ’ 10वें नंबर पर है। इस हफ्ते शो को 1.4 इम्प्रेशंस मिले हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *