Punjab Police big action blocked more than 1 lakh SIM cards of fake IDs पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आईडी से एक्टिव 1 लाख से ज्यादा सिम कार्ड किए ब्लॉक


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब में फेक आईडी से सिम कार्ड लेने वाले पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने फर्जी पहचान और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके एक्टिव किए गए 1.8 लाख से अधिक सिम कार्ड्स को ब्लॉक कर दिया है। पुलिस ने यह कदम फर्जी आईडी पर सिम कार्ड जारी करने के खतरे को रोकने के लिए उठाया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को कहा कि 500 सिम कार्ड एक ही फोटो के साथ, लेकिन अलग-अलग नामों से फर्जी दस्तावेज बनाकर जारी किए गए हैं।

डिस्ट्रीब्यूट-एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

दूरसंचार विभाग के सहयोग से आंतरिक सुरक्षा विंग ने फर्जी आईडी पर सिम कार्ड बेचने वाले डिस्ट्रीब्यूटर और एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि फर्जी आईडी पर सिम कार्ड जारी करने वाले प्वाइंट ऑफ सेल्स डिस्ट्रीब्यूटर्स, एजेंटों और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है। पुलिस ने पिछले तीन दिनों में 52 एफआईआर दर्ज करने के अलावा फर्जी दस्तावेजों पर सिम कार्ड की बिक्री में शामिल पाए गए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सिम कार्ड्स की पहचान करने के लिए अभियान 

विशेष डीजीपी (आंतरिक सुरक्षा) आर.एन. ढोके ने कहा कि उन्होंने दूरसंचार विभाग और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ कई बैठकें की हैं। इसके बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस महानिरीक्षक (काउंटर इंटेलिजेंस) राकेश अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है और फर्जी आईडी पर जारी किए गए सिम कार्ड्स की पहचान करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *