लखनऊ के भीषण जाम में फंसे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ प्रदेश का सबसे VIP शहर है। यह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति का पॉवर हाउस कहा जाता है। यहां विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत सभी VIP लोगों का वास है। कई सड़कों पर तो मक्खियां भी फिसल जाएं। लखनऊ पुलिस दावा करती है कि शहर की सड़कों को जाम मुक्त रखने के लिए हर समय एक्टिव रहती है। लेकिन उसके इस दावे की पोल शनिवार को खुल गई।
दिल्ली जा रहे थे डिप्टी सीएम
दरअसल शनिवार दोपहर को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को दिल्ली रवाना होना था। इसके लिए वह तय समय पर अपने घर से हवाई आड़े के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में सरोजनी नगर इलाके में डिप्टी सीएम का काफिला जाम में फंस गया। पहले तो उन्होंने जाम खुलने का इंतजार किया। लेकिन जब देखा कि अगर यही हालात रहे तो उनकी फ्लाइट छुट जाएगी तो वह गाड़ी से उतरकर पैदल ही चल दिए।
यातायात पुलिस ने आनन-फानन में खुलवाया जाम
जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पैदल ही एयरपोर्ट की तरफ रवाना हुए तो यातायात पुलिस में हडकंप मच गया। आनन-फानन में जाम खुलवाया गया, लेकिन तब तक डिप्टी सीएम वहां से पैदल ही निकल गए। जाम से बचने और समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए उनके पैदल जाने की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जनकर वायरल हो रही है।