लखनऊ का जाम VIP लोग नहीं देखता, वह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भी पैदल चलवा देता है Deputy Chief Minister Brajesh Pathak stuck in heavy jam of Lucknow reached airport on foot


Uttar Pradesh, Lucknow, Brajesh Pathak, Delhi, Deputy Chief Minister, Jam- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
लखनऊ के भीषण जाम में फंसे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ प्रदेश का सबसे VIP शहर है। यह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति का पॉवर हाउस कहा जाता है। यहां विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत सभी VIP लोगों का वास है। कई सड़कों पर तो मक्खियां भी फिसल जाएं। लखनऊ पुलिस दावा करती है कि शहर की सड़कों को जाम मुक्त रखने के लिए हर समय एक्टिव रहती है। लेकिन उसके इस दावे की पोल शनिवार को खुल गई। 

दिल्ली जा रहे थे डिप्टी सीएम 

दरअसल शनिवार दोपहर को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को दिल्ली रवाना होना था। इसके लिए वह तय समय पर अपने घर से हवाई आड़े के लिए रवाना हुए। लेकिन रास्ते में सरोजनी नगर इलाके में डिप्टी सीएम का काफिला जाम में फंस गया। पहले तो उन्होंने जाम खुलने का इंतजार किया। लेकिन जब देखा कि अगर यही हालात रहे तो उनकी फ्लाइट छुट जाएगी तो वह गाड़ी से उतरकर पैदल ही चल दिए। 

यातायात पुलिस ने आनन-फानन में खुलवाया जाम 

जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पैदल ही एयरपोर्ट की तरफ रवाना हुए तो यातायात पुलिस में हडकंप मच गया। आनन-फानन में जाम खुलवाया गया, लेकिन तब तक डिप्टी सीएम वहां से पैदल ही निकल गए। जाम से बचने और समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए उनके पैदल जाने की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जनकर वायरल हो रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *