aap ki adalat assam cm himanta biswa sarma said rahul gandhi mature after 55 years । आप की अदालत: राहुल गांधी ने मैच्योर होने में 55 साल लगा दिए…हिमंत विश्व शर्मा ने क्यों कहा ऐसा


assam cm in aap ki adalat- India TV Hindi


असम के सीएम ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के चर्चित कार्यक्रम आप की अदालत में असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि मैं भले ही कांग्रेस में रहा लेकिन में राहुल गांधी से मैं कभी प्रभावित नहीं रहा। राहुल गांधी ने तो मैच्योर होने में ही 55 साल लगा दिए। इतना ही नहीं, शर्मा ने सोनिया गांधी पर भी तंज कसा और कहा कि सोनिया जी को मैं धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने 55 साल लगा दिए बेटे को मैच्योर होने में। राहुल गांधी कभी भारत के नेता नहीं बन सकते।

कांग्रेस ने इस देश को बर्बाद किया है। राहुल गांधी में नेता बनने की क्वालिटी नहीं तभी तो वो कहते हैं कि कोई जाता है तो जाए,  तभी तो अकेले रह सकते। मैं राहुल गांधी को बचपन से जानता हूं। मैं 10 बार सोनिया गांधी से मिलने जाता था लेकिन राहुल गांधी से मिलने नहीं जाता था। जिन लोगों ने स्ट्रगल नहीं देखा है वो कभी भारत को नहीं समझ सकता।

कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे जैसे नेता को अध्यक्ष बनाया लेकिन वो सिर्फ कहने के अध्यक्ष हैं, वे खुद बोलते हैं कि मैं तो हाईकमान से बात करके बताऊंगा। तो किसी को ऐसा पोस्ट क्यों देना जो अपने फैसले भी नहीं ले सकते हैं। 

असम के मुख्यमंत्री ने कहा: “देखिए, मैं राहुल गांधी को के मेरिट से कभी भी , उनके कामों, उनके तर्कों और जनसेवा करने की उनकी क्षमता से प्रभावित नहीं हुआ। जिसने जिंदगी में कभी स्ट्रगल नहीं किया होता है, वह कभी भी भारत जैसे देश का नेता नहीं बन सकता है।”

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *