Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल के बाद फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की तैयारी में जुटी है। उसके बाद इस साल वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त भी है। वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से टीम को कई वनडे सीरीज खेलनी हैं। उसी बीच WTC फाइनल के बाद होने वाली एक सीरीज के शेड्यूल में बदलाव करते हुए उसे कैंसिल करने की खबरें सामने आ रही हैं। यानी अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद सीधे टीम इंडिया वेस्टइंडीज का ही दौरा करेगी। वहां एक महीने तक टीम को वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों की सीरीज खेलनी है।
पीटीआई इनपुट की मानें तो शनिवार 27 मई को बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) का आयोजन हुआ था। इस मीटिंग के बाद जो खबर सामने आ रही है वो यह है कि, जुलाई में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली सीरीज को अब पोस्टपोन कर दिया गया है। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि अब यह सीरीज जुलाई की बजाय सितंबर में वर्ल्ड कप से ठीक पहले होगी। अब सवाल यह है कि पहले की जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप से पहले भारत का दौरा करना था। अब अगर सितंबर में यह दोनों सीरीज होंगी तो क्या एशिया कप रद्द हो गया है? फिलहाल अभी सब अटकलें ही हैं। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होने की संभावित तारीख पहले सामने आई थी।
Indian Cricket Team
क्या है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल?
7 जून से 11 जून तक लंदन में होने वाले WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया को अफगानिस्तान से सीरीज खेलनी थी। लेकिन हाल ही में ऐसी जानकारी सामने आई थी कि इस पर संकट के बादल हैं। अब बीसीसीआई एसजीएम के बाद जो खबर आ रही उस मुताबिक यह सीरीज अब सितंबर में होगी। फिलहाल टीम इंडिया को WTC फाइनल के बाद संभवत: 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम को आयरलैंड का दौरा करना है जहां एक छोटी सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद एशिया कप 2023 (वनडे) फिर ऑस्ट्रेलिया सीरीज और उसके बाद अब अफगानिस्तान सीरीज भी हो सकती है। ऐसा शेड्यूल पिछली जानकारियों के मुताबिक सामने आया है। अब देखना होगा कि बीसीसीआई की तरफ से इस पर पुख्ता और स्पष्ट जानकारी क्या सामने आती है।
टीम इंडिया का साल 2023 का प्रस्तावित शेड्यूल (पिछली जानकारियों के मुताबिक)
- WTC फाइनल बनाम ऑस्ट्रेलिया : 7-11 जून (12 जून रिजर्व डे)
- 3 वनडे मैच बनाम अफगानिस्तान : जून (अब इसके सितंबर में होने की खबर)
- 3 वनडे, 2 टेस्ट और 5 T20I बनाम वेस्टइंडीज : जुलाई से अगस्त (12 जुलाई से 13 अगस्त रिपोर्ट)
- 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय बनाम आयरलैंड : अगस्त
- वनडे एशिया कप 2023 : सितंबर
- 3 वनडे बनाम ऑस्ट्रेलिया : सितंबर
- ODI विश्व कप 2023 : अक्टूबर से नवंबर
- 5 टी20I बनाम ऑस्ट्रेलिया : नवंबर से दिसंबर
- 2 टेस्ट बनाम साउथ अफ्रीका : दिसंबर