Mamta Banerjee big statement coin change note change just wait Delhi is going to change in 6 months ममता बनर्जी का बड़ा बयान- सिक्का बदला, नोट बदले, बस इंतजार करें 6 महीने में दिल्ली बदलने वाली है


Mamta banerjee big statement- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
ममता बनर्जी का बड़ा बयान

कोलकाता: नई संसद को लेकर ममता बनर्जी ने अभी-अभी केंद्र पर बड़ा हमला बोला है। ममता बनर्जी ने कहा है कि रोज इतिहास को बदला जा रहा है, जो लोग इतिहास बदल रहे हैं, वो आज हैं कल नहीं रहेंगे। रोज नया इतिहास बदला जा रहा है, नया सिक्का बदल रहा, नया समाज बदल रहा और नए नोट बदल रहे। लेकिन बस इंतजार कीजिए आने वाले छह महीने में दिल्ली भी बदलने वाली है। ममता बनर्जी मेदिनीपुर में रैली को संबोधित कर रहीं थीं। 

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा और कहा कि देश के सबसे बडे नेता कौन है, बस इसकी होड़ लगी है। ये लोग यही सोच रहे कि इन लोगों का नाम रहेगा। लेकिन ये लोग सोचते नहीं कि जो आज है कल नहीं, जो आह है वो कल नहीं रहने वाला। आज हम जिंदा है कल तो नहीं रह सकते।  इसीलिए जो अच्छा काम करेगा, उसका नाम लोगों के दिल में रहेगाा। अगर आप अच्छा काम करेंगे तो लोगों के दिल में रहेंगे। जो बुरा काम करेंगे उसको क्या बोलते हैं- उसे शैतान कहते हैं, गद्दार कहते हैं। 

ममता ने पूछे कई सवाल 

देश का सबसे बड़ा नेता कौन है इनका नाम रहेगा? लेकिन ये लोग सोचते नहीं है। हम आज हैं कल नहीं हो सकते है, इसीलिए वो नाम अगर रहेगाा। इसका कोई पता है?

किसी को मालूम है?आज हम जिंदा है, कल तो हम नहीं रह सकते हैं। जो अच्छा काम करते हैं, उनका नाम दिल में रहता है,जो बुरा काम करते हैं उसको क्या बोलते हैं? शैतान कहते हैं, काफिर कहते हैं, गद्दार कहते हैं।

ममता ने लगाया आरोप

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा मणिपुर की तरह ही बंगाल में समुदायों के बीच दंगे कराने की साजिश रच रही है।  दो भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल मंत्री और आदिवासी नेता बीरबाहा हंसदा की कार पर हमला किया था। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *