New Parliament House Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। उद्घाटन समारोह का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है तो वहीं कई दलों ने पीएम मोदी का साथ देने का फैसला किया है। उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पारंपरिक वैदिक रीति रिवाजों के तहत इसे संपन्न किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की शुरुआत हवन परंपरा के साथ होगी। इसके बाद पीएम लोकसभा कक्ष का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। यहां शैव संप्रदाय के महायाजक पीएम नरेंद्र मोदी को राजदंड सेंगोल सौपेंगे। सेंगोल को नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास रखा जाएगा।
क्या रहेगा पूरे दिन का शेड्यूल
रविवार के दिन उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम सुबह 7 बजे शुरू होगा। सवा सात बजे पीएम मोदी नए संसद भवन पहुंचेंगे। यहां पंडाल में पूजा शुरू होगी। इसके बाक लोकसभा चैंबर में कार्यक्रम होगा। यहां प्रार्थना संपन्न करने के बाद पीएम मोदी यहां से निकलेंगे। 9.30 बजे लॉबी में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद दूसरे इवेंट में 11.30 पर अतिथियों का आगमन होगा। इसके बाद 12 बजे मंच पर मुख्य अतिथि आएंगे। 12.07 पर राष्ट्रगान होगा। 12.17 बजे दो फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
इसके बाद 12.29 बजे उपराष्ट्रपति संबोधित करेंगे। 12.33 बजे राष्ट्रपति संबोधित करेंगी. 12.38 पर नेता प्रतिपक्ष का संबोधन होगा। 1.05 पर पीएम मोदी सिक्का व स्टांप जारी करेंगे ।दोपहर 1.10 पर पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इसी के साथ रविवार के दिन पीएम मोदी अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 101वां कार्यक्रम करेंगे व देश के नाम संदेश जारी करेंगे।