LIVE: देश को आज मिलेगी नई संसद की सौगात, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, पल-पल के अपडेट्स। New Parliament Building Inauguration LIVE PM Modi Sengol Amit Shah Bjp congress 28 may 2023 big news


New Parliament Building- India TV Hindi

Image Source : FILE
नई संसद

नई दिल्ली: देश को आज नई संसद की सौगात मिलने जा रही है। पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। हालांकि इस कार्यक्रम में कई विपक्षी दल विरोध के चलते हिस्सा नहीं लेंगे। यहां एक और अहम बात ये है कि आज ही लोकसभा में सेंगोल स्थापित किया जाएगा, जोकि अंग्रेजों से सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक है। इसे तमिल रीति-रिवाजों के साथ स्थापित किया जाएगा और 6 अधीनम इसे पीएम मोदी को सौंपेगे। 

 

 

Latest India News

Live updates :New Parliament Building Inauguration LIVE

Refresh


  • 6:53 AM (IST)
    Posted by Rituraj Tripathi

    तमिलनाडु के विभिन्न मठों के अधीनम नए संसद भवन की ओर रवाना

    नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न मठों के अधीनम नए संसद भवन के लिए रवाना हुए हैं।