नई दिल्ली: देश को आज नई संसद की सौगात मिलने जा रही है। पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। हालांकि इस कार्यक्रम में कई विपक्षी दल विरोध के चलते हिस्सा नहीं लेंगे। यहां एक और अहम बात ये है कि आज ही लोकसभा में सेंगोल स्थापित किया जाएगा, जोकि अंग्रेजों से सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक है। इसे तमिल रीति-रिवाजों के साथ स्थापित किया जाएगा और 6 अधीनम इसे पीएम मोदी को सौंपेगे।
Live updates :New Parliament Building Inauguration LIVE
Refresh
-
May 28, 2023
6:53 AM (IST)
तमिलनाडु के विभिन्न मठों के अधीनम नए संसद भवन की ओर रवाना
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न मठों के अधीनम नए संसद भवन के लिए रवाना हुए हैं।
-
May 28, 2023
6:52 AM (IST)
वेल्लकुरुचि अधीनम बोले- भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण
तमिलनाडु के वेल्लकुरुचि अधीनम के 18वें पुजारी ने दिल्ली में कहा कि भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा। स्पीकर की कुर्सी के पास ‘सेंगोल’ लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कल सभी अधीनम को सम्मानित किया।
-
May 28, 2023
6:50 AM (IST)
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए
नई संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से मुकम्मल इंतजाम किए हैं। तकरीबन 8,000 से ज्यादा पुलिसवालों की तैनाती की गई है। दिल्ली में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है, सभी मेजर स्टेप उठाए गए हैं। पहलवानों के प्रदर्शन के सवाल पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसी भी तरीके से सुरक्षा में चूक नहीं होने देंगे।
-
May 28, 2023
6:48 AM (IST)
क्या है शेड्यूल
7 बजे- कार्यक्रम की शुरुआत
7.15 बजे- पीएम मोदी संसद भवन पहुंचेंगे
9.30 बजे- लॉबी में प्रार्थना सभा का आयोजन
11.30 बजे- दूसरे इवेंट में अतिथियों का आगमन
12 बजे- मंच पर मुख्य अतिथि आएंगे
12.07 बजे- राष्ट्रगान होगा
12.17 बजे- दो फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी
12.29 बजे- उपराष्ट्रपति संबोधित करेंगे
12.33 बजे- राष्ट्रपति संबोधित करेंगी
12.38 बजे- नेता प्रतिपक्ष का संबोधन होगा
1.05 बजे- पीएम मोदी सिक्का व स्टांप जारी करेंगे
1.10 बजे- पीएम मोदी संबोधित करेंगेइसी के साथ रविवार के दिन पीएम मोदी अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 101वां कार्यक्रम करेंगे व देश के नाम संदेश जारी करेंगे।
-
May 28, 2023
6:36 AM (IST)
पीएम मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे
आज पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। आज ही सेंगोल को लोकसभा में स्थापित किया जाएगा।