दूल्हे का बंध रहा था सेहरा और आया हार्टअटैक, निकलनी थी बारात लेकिन निकली अंतिम यात्रा Uttar Pradesh Bahraich Sehra was tying the bridegroom for the wedding procession but he had a heart attack


Uttar Pradesh, Bahraich- India TV Hindi

Image Source : FILE
बारात निकलने से पहले हार्टअटैक से हो गई दूल्हे की मौत

बहराइच: इस संसार में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कब हंसता-खेलता हुआ व्यक्ति मौत के मुंह में समा जाए, उसका कोई भरोसा नहीं। वैसे भी आजकल अचानक से लोगों को हार्टअटैक आ रहे हैं और उनकी ममौत हो जा रही है। लोग बारात में नाच रहे होते हैं, खेल रहे होते हैं और अचानक से जमीन पर लेट जाते हैं। जांच होने पर पता चलता है कि उन्हें हार्टअटैक आया था और उनकी मौत हो गई। 

29 मई को होनी थी शादी 

कुछ इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुआ। यहां एक घर में खुशियों की शहनाई बज रही थी। घर से बारात निकलनी थी लेकिन जिस लड़के की बारात निकलनी थी उसे अचानक से हार्टअटैक आता है और खुशियां मातम में बदल जाती हैं। बारात के लिए दूल्हा तैयार हो रहा होता है, मंडप के नीचे सेहरा बांधा जाता है लेकिन उसी दौरान उसकी मौत हो जाती है। बारात 29 मई को निकलनी थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और खुशियों वाले घर में मातम पसर गया।  

Uttar Pradesh, Bahraich

Image Source : FILE

बारात निकलने से पहले हार्टअटैक से हो गई दूल्हे की मौत

जानकारी के अनुसार, बहराइच के अटवा गांव में 21 साल का राजकमल की शादी  जरवल के कोयलीपुरवा अट्ठैसा की रहने वाले जगरूप की बेटी लक्ष्मी से तय हुई थी। 29 मई को शादी थी और अटवा से कोयलीपुर के लिए बारात जानी थी। परिवार और रिश्तेदार के लोग बारात ले जाने की तैयारी में जुटे थे। तभी अचानक से राजकमल की तबियत बिगड़ जाती है। परिजन आनन-फानन में उसको लेकर मुस्तफाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। मगर, वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *