Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अबतक 50 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं इस घटना में अबतक 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच एनडीआरएफ और सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल के सदस्य घटना स्थल पर मौजूद हैं। शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनों को रूट में बदलाव किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि इस हादसे की तस्वीरें बेहद भयावह है। बताया जा रहा है कि तीन ट्रेनों की टक्कर के कारण इतना बड़ा हादसा देखने को मिला है।
बालासोर ट्रेन हादसा
डरावनी है ट्रेन हादसे की तस्वीर
हमारे पास मौजूद तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस हादसे में ट्रेन के परखच्चे उड़ गए हैं। भारी भरकम ट्रेन की बोगियां खिलौने की तरह गिरी पड़ी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। घटनास्थल पर आडीआरएफ की चार यूनिट और लगभग 50 एंबुलेंस मौजूद हैं और बालासोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है। यह नंबर है-06782262286। इस नंबर पर डायल कर पीड़ितों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। इस घटना के बाद से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और मौत तथा घायलों की संख्या के बढ़ने की उम्मीद है।
ओडिशा ट्रेन हादसे की फोटो
बालासोर ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें
पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रद्द
ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बीच अब मुंबई गोवा वंदे भारत के उद्घाटन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि 3 जून शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद समाचार से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थन इस त्रासदी से प्रभावित हुए परिवारों के साथ है। बता दें कि इस घटना पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है और लोगों के सकुशल होने की कामना कर रहा है।