ओडिशा ट्रेन हादसे के बीच रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, यहां देखें लिस्ट । odisha Balasore train accident indian Railways issued helpline number contact in emergency for help


odisha Balasore train accident indian Railways issued helpline number contact in emergency for help- India TV Hindi

Image Source : ANI
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई लोगों के मौत की सूचना सामने आई है। शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बता दें कि चेन्नई से हावड़ा जा रही यह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें अबतक 50 यात्रियों के मौत की खबर मिल रही है। वहीं करीब 200 से अधिक यात्री घायल हो सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच मदद के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अलग-अलग हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं जिसपर आप संपर्क कर सकते हैं। 

हेल्पलाईन नंबर पर करें संपर्क

हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217

खरगपुर हेल्पलाइन नंबर: 8972073925 & 9332392339

बालासोर हेल्पलाइन नंबर: 8249591559 & 7978418322

शालीमार हेल्पलाइन नंबर: 9903370746

नवीन पटनायक की हालात पर नजर

बता दें कि इस घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। वहीं बालासोर रेलवे स्टेशन से 22 सदस्यों वाली वाली एनडीआरएफ की पहली टीम पहले ही साइट पर पहुंच चुकी है। संट्रेलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल (सीटीसी) से 32 सदस्यों की एक और टीम रवाना हुई। 47 घायलों को मेडिकल कॉलेज बालासोर में भर्ती कराया गया है। 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भेजा गया है। 

बालासोर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

यहां आडिआरएफ की चार यूनिट और 60 एंबुलेंस मौजूद है और बालासोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है। यह नंबर है-06782262286। इस नंबर पर डायल कर पीड़ितों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। बता दें कि इस हादसे की तस्वीर बेहद भयावह है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और मौत तथा घायलों की संख्या के बढ़ने की उम्मीद है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *