Coromandel Express rams into goods train accident Bahanaga Balasore odisha Several passengers feared injured


कोरोमंडल एक्सप्रेस...- India TV Hindi

Image Source : इंडिया टीवी
कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी के टकराने के चलते हुए हादसे में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 350 लोग घायल हो गये।  जानकारी के मुताबिक  हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। हादसा शाम को करीब सात बजे हुआ।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताया

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने इस हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने रेल मंत्री से बात कर हालात की जानकारी ली है। हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया। 

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। 600-700 रेस्क्यू फोर्स के जवान काम कर रहे हैं। रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। सभी अस्पताल सहयोग दे रहे हैं। हमारी तत्काल चिंता पीड़ितों को बचाने की है। प्रदीप जेना ने बताया कि एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेनों के टक्कर से ये हादसा हुआ है।

मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने इस हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा जबकि घायलों को 2-2 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस बीच रेल मंत्री अश्विन वैष्णव बालासोर के लिए रवाना हो गए हैं। इस हादसे के चलते गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम शनिवार को होनेवाला था।

हेल्पलाइन नंबर :

  • हावड़ा : 033-2638227
  • खड़गपुर : 8972073925, 9332392339
  • बालासोर : 8249591559, 7978418322, 8585039521
  • शालीमार : 9903370746
  • संतरागाछी : 8109289460, 8340649469

कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

Image Source : इंडिया टीवी

कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त

राहत कार्यों के लिए घटनास्थाल पर एनडीआरफ की तीन यूनिट, ओडीआरएफ की चार यूनिट और 60 एंबुलेंस रवाना किया गया। वहीं ओडिशा सरकार की ओर से 15 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया।  बालसोर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया गया है। यह नंबर है-06782262286  । इस नंबर पर डायल कर पीड़ितों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को दुर्घटना स्थल पर तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया। बालासोर रेलवे स्टेशन से 22 सदस्यों वाली एनडीआरएफ की पहली टीम ने साइट पर पहुंच कर राहत और बचाव का शुरू कर दिया । संट्रेलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल (सीटीसी) से 32 सदस्यों की एक और टीम रवाना की गई। 47 घायलों को मेडिकल कॉलेज बालासोर में भर्ती कराया गया। 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भेजा गया।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *