ओडिशा हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, कुछ ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट l Many trains canceled after Odisha accident routes of some trains diverted see the list railway


Odisha, Indian Railways, Railways, Accident, Death- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
ओडिशा रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द

ओडिशा के बालासोर में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद ओडिशा और उसके आस-पास के राज्यों में रेलवे की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। हादसे की वजह से रूट पूरी तरह से थम गया है। कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है तो कई का रूट डायवर्ट किया गया है। घटनास्थल पर अभी भी राहत और बचाव कार्य चल रहा है। मृतकों की संख्या 233 पहुंच चुकी है और 900 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। हादसे के बाद कई ट्रेनों के उसी शुक्रवार की रात को ही कैंसिल कर दिया। वहीं हालात का जायजा लेने के बाद खड़गपुर-भद्रक सेक्शन में कई ट्रेनों के संचालन को रद्द किया गया है।

रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, खड़गपुर-भद्रक सेक्शन में 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण इन ट्रेनों के संचालन को रद्द किया गया है। रेलवे के द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों के संचालन को रद्द किया गया 

  • 1- 08411 (बालासोर-भुवनेश्वर)
  • 2- 08415  (जलेश्वर – पुरी)
  • 3- 12891 (बंगरीपोसी – पुरी)
  • 4- 18021 (खड़गपुर-खुर्दा रोड)
  • 5- 08063 (खड़गपुर-भद्रक)
  • 6- 22895 (हावड़ा – पुरी)
  • 7- 12703 (हावड़ा – सिकंदराबाद)
  • 8- 12821 (शालीमार – पुरी)
  • 9- 12245 (हावड़ा – बेंगलुरु)
  • 10- 08031 (बालासोर-भद्रक)
  • 11- 18045 (शालीमार-हैदराबाद)
  • 12- 20889 (हावड़ा – तिरुपति)

8 प्रमुख ट्रेनें जिनके रूट किए गए डायवर्ट

इस हादसे से पहले कई ट्रेनें अपने गंतव्य स्थान से चल चुकी थीं। इसलिए उन्हें कैंसिल नहीं किया जा सकता था। लेकिन उनके रूट में बदलाव किया गया है। जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है उनमें से कुछ ट्रेनें निम्नलिखित हैं-  

  • 1- 15644 (कामाख्या-पुरी) यह ट्रेन खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
  • 2- 12508 (सिलचर-तिरुवनंतपुरम) इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुडा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  • 3- 22504 (डिब्रूगढ़ – कन्याकुमारी) इसे खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  • 4- 12820 (आनंद विहार-भुवनेश्वर) इसे नेताजी एससी बोस जंक्शन गोमो-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट की जाएगा।
  • 5- 22812 (नई दिल्ली-भुवनेश्वर) इसे गोमोह-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
  • 6- 12876 (आनंद विहार-पुरी)  इसे राजबेरा ब्लॉक हट-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल-सोंगारी-दंगोआपोसी-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट की जाएगा।
  • 7- 22612 (न्यू जलपाईगुड़ी – मद्रास) इस ट्रेन को आसनसोल – अनारा – चांडिल – सोंगरी – राउरकेला – झारसुगुड़ा – संबलपुर – सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
  • 8- 07047 (डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद) इस ट्रेन को भट्टा नगर-खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *