Zara Hatke Zara Bachke Collection Day 2: लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि विक्की कौशल और सारा अली खान को पहली बार किसी फिल्म में एक साथ देखा जा रहा है। Vicky Kaushal-Sara Ali Khan की जोड़ी को भी लोग बहुत पंसद कर रहे हैं। फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद यह फिल्म विक्की कौशल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। जो लोगों इस फिल्म को अभी तक सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है वह ओटीटी पर इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे है। अभी तक तो ओटीटी रिलीज को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है। वहीं अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। फिल्म ने शनिवार को कितनी कमाई की है।
दूसरे दिन का कलेक्शन –
‘जरा हटके जरा बचके’ का कलेक्शन पहले दिन लगभग 3.35 करोड़ रुपये था। पहले दिन दुनियाभर में फिल्म ने 8.65 लाख रुपये की कमाई दर्ज की थी, दूसरे दिन 12.95 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है। विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित है। फिल्म ने दूसरे दिन 35 प्रतिशत की छलांग लगाई और दूसरे दिन लगभग 7 – 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन पहले दिन को देखते हुए फिल्म ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की है।
जरा हटके जरा बचके –
‘जरा हटके जरा बचके’ ने 2 दिनों में काफी अच्छी कमाई की है और ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ जैसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है। फिल्म की लोकप्रियता देखते हुए इतना तो समझ आ रहा है कि आने वाले दिनों में मूवी अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है। 16 जून 2023 को ‘आदिपुरुष की रिलीज के बाद हो सकता है फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ जाए।
भारत में ‘जरा हटके जरा बचके’ का कलेक्शन –
पहला दिन – 5.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 7.00 करोड़ रुपये (लगभग)
कुल = 2 दिनों में 12.25 करोड़ रुपये नेट
ये भी पढ़ें-
फिर दिखा कैटरीना-विक्की का खुल्लम खुल्ला इश्क! सोशल मीडिया पर जमकर उड़ेला प्यार