चारधाम यात्रा यात्रा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लगी 20 लाख लोगों की लाइन l Uttarakhand Crowd of devotees gathered for Chardham Yatra 20 lakh people lined up Kedarnath registration closed till June 15


Chardham Yatra, Kedarnath, Badrinath, Gangotri, Yamunotri, Uttarakhand- India TV Hindi

Image Source : FILE
केदारनाथ

देहरादून: हिंदू धर्म में उत्तराखंड स्थित चारधामों का विशेष महत्व है। अब यहां केवल हिंदू ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोग दर्शन के लिए आते हैं। चारधाम की यात्रा के लिए लोगकई महीनों तक इंतजार करते हैं, तब जाकर कहीं उन्हें दर्शन और पूजन का अवसर मिल पाता है। चारधामों में भी केदारनाथ की यात्रा के लिए लोग बेहद ही उत्सुक रहते हैं। इसी का परिणाम है कि इस वर्ष चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों की संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

4 जून तक 40 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड सरकार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 4 जून तक 40 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा 7.13 लाख तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 15 जून तक केदारनाथ धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद किए गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड के चार धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हुई है। 

चारधाम यात्रा के लिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन 

  • चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधारिक वेबसाइट www.registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।
  • वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए चारधाम यात्रा रूट में कई रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थित हैं।

चारधाम यात्रा के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
  2. यात्रा ई-पास, यात्रा परमिट या रजिस्ट्रेशन कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4.  सही मोबाइल नंबर 
  5. चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्ड का इस्तेमालकरते हुए तीर्थयात्री भोजन और आवास जैसी विभिन्न विशेष सुविधाओं का चयन भी कर सकते हैं।

चार धाम यात्रा 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कैसे करें? 

  • सबसे पहले चारधाम यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट www.registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद Register/Login पर क्लिक करें।
  • अब वहां नाम, फोन नंबर जैसी जानकारियां देकर चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • इसके अलावा touristcareuttarakhand ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जहां से जानकारियां देकर आसानी से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
  • टोल फ्री नंबर 01351364 पर भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं।
  • मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के जरिए चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 
  • व्हाट्सएप द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको 8394833833 नंबर  पर  yatra टाइप कर के भेजना होगा।
  • इसके बाद उधर से कुछ सवाल पूछे जाएंगे, आपको सभी सवालों का जवाब देना होगा।
  • जवाब देकर आप आसानी से व्हाट्सएप के जरीए चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *