NIRF Ranking
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैकिंग में IIT बैंगलूरू देश की टॉप यूनिवर्सिटी बन गई है। बता दें कि इस साल की ये रैकिंग शिक्षा मंत्रालय ने जारी की है। शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री ने डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने NIRF रैंकिंग रिलीज की है। वहीं, ओवरऑल में इस साल आईआईटी (IIT) मद्रास ने शीर्ष स्थान पाया है। जानाकारी दे दें कि NIRF रैकिंग में लर्निंग और रिसोर्स, रिसर्च और प्रोफेश्नल प्रैक्टिस, स्नातक परिणाम, आउटरीच तथा परसेप्शन के आधार पर संस्थानों को रैंक दी जाती है। IIT मद्रास ओवरऑल NIRF रैंकिंग में टॉप पर है, इसके बाद IISc बैंगलोर दूसरे स्थान पर और IIT दिल्ली तीसरे स्थान पर है।
NIRF Ranking
NIRF Ranking
NIRF Ranking
NIRF Ranking
NIRF Ranking
NIRF Ranking
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में आईआईटी रुड़की
कॉलेज में टॉप पर मिरांडा हाउस