
कल की सुस्ती के बाद शेयर बाजार (Stock Market) ने बुधवार को शानदार बाउंस बैक किया है। आज के कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 200 अंक उछल चुका है। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स के तीस में से 28 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि शुरुआती तेजी के साथ ही बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली। पहले 10 मिनट में ही बाजार में तेजी घटकर 117 अंकों की रह गई।
मंगलवार के कारोबार की बात करें तो बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 5.41 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 62,792.88 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 5.15 अंक यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 18,599 अंक पर पहुंच गया।

BSE Top 30
