Prime Minister Modi called Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman Pakistan got a shock । प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को किया फोन, पाकिस्तान को लगा झटका


प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मो. बिन सलमान (फाइल)- India TV Hindi

Image Source : FILE
प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मो. बिन सलमान (फाइल)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मो. बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने इस दौरान कई द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और वैश्विक मुद्दों की समीक्षा भी की। प्रधानमंत्री ने सूडान से जेद्दा के रास्ते भारतीय नागरिकों को निकालने लिए सऊदी अरब के सहयोग के लिए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने आगामी हज यात्रा के लिए  उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। इसके बाद क्राउन प्रिंस ने भारत आने की अपनी उत्सुकता जाहिर की।

वहीं क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत में चल रही जी20 की बैठकों और अध्यक्षता के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों की समीक्षा की और आपसी हित के विभिन्न बहुपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। अप्रैल 2023 में सऊदी अरब ने जेद्दा के रास्ते सूडान से भारतीय नागरिकों को निकालने के मदद की थी। इसके लिए पीएम मोदी ने उनका कई बार धन्यवाद दिया। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने चल जी-20 की अध्यक्षता संभाल रहे भारत पर गर्व जाहिर किया। उन्होंने भारत के लिए हर तरह से अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया और कहा कि वह अपनी भारत यात्रा के लिए उत्सुक हैं। भविष्य में भी दोनों नेता संपर्क में रहने पर सहमत हुए। भारत और सऊदी अरब के रिश्तों को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *