UK Nottingham city shaken by serial attack PM Sunak said this after the death of 3 people/सिलसिलेवार हमले से थर्राया ब्रिटेन का नॉटिंघम शहर, 3 लोगों की मौत के बाद पीएम सुनक ने कही ये बात


ब्रिटेन पुलिस- India TV Hindi

Image Source : FILE
ब्रिटेन पुलिस

ब्रिटेन का नॉटिंघम शहर मंगलवार को सिलसिलेवार हमलों से थर्रा उठा। इन हमलों में तीन लोगों के मारे जाने और तीन अन्य के घायल होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना से पूरे ब्रिटेन में हड़कंप मच गया है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि वह घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने इसे ‘गंभीर घटना’ बताया है। इस घटना की पूरी तस्वीर सामने नहीं आयी है । यह अनिश्चित है कि जिन तीन अलग -अलग घटनाओं को पुलिस एक साथ मिलाकर देख रही है, उनका आतंकवाद से कोई संबंध है या नहीं।

मंगलवार तड़के दो व्यक्ति एक सड़क पर मृत पाये गये, जबकि तीसरा व्यक्ति दूसरी सड़क पर मृत मिला। तीसरी घटना में शामिल एक सफेद गाड़ी ने नजदीक की एक भिन्न सड़क पर तीन लोगों को कुचलने की कोशिश की। उन तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुनक ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं नॉटिंघम में आज सुबह की स्तब्धकारी घटना पर जवाबी कार्रवाई करने को लेकर पुलिस एवं आपात सेवाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे घटना की सारी जानकारी दी जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस को अपना काम करने के लिए वक्त दिया जाना चाहिए।

ऋषि सुनक ने मृतकों के परिवारों के प्रति जाहिर की संवेदना

मेरी संवेदना घायलों तथा अपने प्रियजनों को खोने वालों परिवारों के प्रति है।’’ ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रैवरमैन ने ट्विटर पर घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि वह नॉटिंघमशायर पुलिस के मुख्य कांस्टेबल के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं स्तब्ध और दुखी हूं कि आज नॉटिंघम में तीन लोगों ने जान गंवायी। मेरी संवेदना इस घटना से प्रभावित लोगों के प्रति है।’’ नॉटिंघमशायर पुलिस ने कहा कि उसने हत्या के संदेह में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और वह पुलिस हिरासत में है। नॉटिंघम पुलिस के मुख्य कांस्टेबल केट मिनेल ने कहा, ‘‘यह भयावह एवं दुखद घटना है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी। हमारा मानना है कि तीनों घटनाएं आपस में जुड़ी हैं और एक व्यक्ति हमारी हिरासत में है। यह जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और जांच अधिकारियों का दल यह स्थापित करने में जुटा है कि दरअसल हुआ क्या?

लोगों से धैर्य की अपील

पीएम सुनक ने कहा कि हम लोगों से धैर्य रखने का आह्वान करते हैं, क्योंकि जांच जारी है। इस समय शहर में कई सड़कों को बंद कर दिया गया है, क्योंकि जांच आगे बढ़ रही है। ’’ पुलिस ने अपील की है कि जिसके पास भी इन घटनाओं की सूचना हो, वे आगे आकर उससे यह सूचना साझा करें। पुलिस को नॉटिंघम में पहले स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे इलकेस्टॉन रोड पर बुलाया गया था, जहां दो व्यक्ति मृत मिले थे। पुलिस अधिकारियों को इसके बाद मिल्टन स्ट्रीट इलाके में बुलाया गया जहां एक गाड़ी ने तीन लोगों को कुचलने का प्रयास किया। बाद में मागडाला रोड पर एक व्यक्ति मृत मिला।  (PTI)

यह भी पढ़ें

फर्जी दस्तावेज दिखाकर दो पाकिस्तानी हो गए भारतीय सेना में भर्ती! कलकत्ता हाईकोर्ट ने मांगा ब्यौरा

उत्तरी नाइजीरिया की नदी में पलटी नाव, 100 लोगों की डूबने से मौत

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *