Gadar 2 Sakeena AKA Ameesha Patel did such a dance in the club fans got angry after seeing her superbold style | ‘गदर’ की सकीना ने क्लब में किया ऐसा डांस, सुपरबोल्ड अंदाज देखकर फैंस हुए नाराज


Gadar 2 Sakeena AKA Ameesha Patel - India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Gadar 2 Sakeena AKA Ameesha Patel

Ameesha Patel Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘गदर’ भी दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में अमीषा की मासूमियत और भोलापन एक बार फिर लोगों का दिल जीत गई। फिल्म के साथ ही इसके सीक्वल ‘गदर 2’ का टीजर रिलीज हुआ है। जो खूब वायरल हुआ। लेकिन अब अमीषा पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह झूमकर नाचते दिख रही हैं। इस वीडियो में अमीषा की बोल्डनेस के चलते वह ट्रोल भी हो रही हैं। 

सकीना का सुपरबोल्ड अंदाज 

यह वीडियो विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें अमीषा पटेल व्हाइट और ग्रे कलर के ड्रेस में एक क्लब में मस्ती से ठुमके लगाते दिख रही हैं। वीडियो में हम देख सकते हैं कि अमीषा एकदम मदहोश होकर डांस एंजॉय कर रही हैं। कई लोग अमीषा की बिंदाज लाइफ स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनपर निशाना साध रहे हैं। देखिए ये वीडियो…

सकीना की इज्जत मिली मिट्टी में? 

इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में हम देख सकते हैं कि ‘गदर 2’ का इंतजार करने वाले लोग अपनी भोली मासूम सकीना का यह बोल्ड अंदाज देख नहीं पा रहे हैं। एक ने लिखा है, “सकीना काफी बदल गई है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “सनी पाजी कह रहे होंगे- सकीना हमारी इज्जत को मिट्टी में मिला रही है।” तो एक ने लिखा है, “इतने दिनों के बाद एक फिल्म मिलने की खुशी में अमीषा जी।” तो एक यूजर ने लिखा, “ये पाकिस्तान में ही सही थी।” आपको बता दें कि यह वीडियो अमीषा के जन्मदिन के मौके का है। जिसे विलर भयानी ने गुरुवार को शेयर किया तो यह वायरल हो गया। 

Drishyam 3: अजय देवगन और मोहन लाल मिलकर देंगे दर्शकों को झटका, अब कहानी होगी सुपर सस्पेंसफुल

अगस्त में रिलीज होगी ‘गदर 2’

गौरतलब है कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। यह अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। पहली फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। जिसके डायलॉग और गाने आज भी लोगों को जुबानी याद हैं। 

सनी देओल के घर शुरू हुईं शादी की रस्में, दुल्हे करण के चेहरे पर दिखा नूर

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *