Bigg Boss OTT season 2 grand launch Show host Salman Khan grand entry to set | Bigg Boss OTT 2: ग्रैड लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने मारी ग्रैंड एंट्री, छा गए ‘भाईजान’


Bigg Boss OTT season 2 grand launch - India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
Bigg Boss OTT season 2 grand launch

Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ प्रीमियर के लिए तैयार है और फैंस अपने एक्साटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। अब शो शुरू होने में बस चंद घंटे बाकी हैं। शुक्रवार की शाम शो के होस्ट सलमान खान खास अंदाज में सेट पर पहुंचे। जिसके वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सलमान खान एक बड़े से डबल-डेकर के टॉप पर खड़े होकर सेट पर पहुंचे।  

धमाकेदार एंट्री से हुई शुरुआत 

प्रीमियर से पहले, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ सेट पर धमाकेदार एंट्री की, जिसने सीजन के लिए टोन सेट कर दिया है। इस दौरान सलमान एक डबल-डेकर के ऊपर नजर आए। वह एंट्री लेते हुए शो के थीम सॉन्ग ‘लागी बागी’ की बीट्स पर थिरकते हुए दिखे। अपने अनोखे अंदाज और स्वैग में सलमान ने पैपराजी को पोज भी दिए। 

सलमान ने इस मौके पर नारंगी शर्ट, डेनिम जींस पहन रखी थी और स्टाइलिश सनग्लासेज पहने हुए थे। वह बिग बॉस के पोस्टरों से सजी बस के पास खड़े थे। उनकी उपस्थिति ने स्वैग और ग्लैमर को कई गुना बढ़ा दिया।

Sunny Deol ने बेटे की हल्दी सेरेमनी में ढोल पर किया जबरदस्त डांस, VIDEO देख आप भी करेंगे भांगड़ा

ये हैं कंटेस्टेंट्स

इस सीजन में कंटेस्टेंट का चुनाव भी काफी सोच समझ कर किया गया है। जिसमें फलक नाज़, अविनाश सचदेव, आकांक्षा पुरी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी, जिया शंकर, बेबिका धुर्वे, मनीषा रानी, पलक पुर्सवानी के नाम सामने आए हैं। ‘बिग बॉस 5’ फेम सनी लियोनी भी शो का हिस्सा होंगी। लेकिन अब तक यह तय नहीं है कि वह कंटेस्टेंट हैं या उनका कोई और रोल होगा। 

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 17 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। दर्शक इस शो को जियो सिनेमा के साथ वूट सेलेक्ट पर भी देख सकते हैं और इसे सभी मुफ्त में देख सकते हैं।

Hrithik Roshan और Jr NTR के बाद ‘वॉर 2’ में हुई कियारा आडवाणी की एंट्री, हुस्न से मचाएगी बवाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *