SBI shareholders dividend figure State bank of india chairman handed over the check to Sitharaman | SBI शेयरधारकों को मिले डिविडेंड का आंकड़ा आया सामने, सीतारमण को एसबीआई के चेयरमैन ने सौंपा चेक


SBI Shareholders- India TV Paisa
Photo:FILE SBI Shareholders

SBI Shareholders Dividend Figure: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को 5,740 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है जो अब तक का सर्वाधिक डिविडेंड है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश(Dividend) का चेक सौंपा। इस अवसर पर वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी भी मौजूद थे। वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्त मंत्री को एसबीआई से 5,740 करोड़ रुपये का लाभांश चेक मिला जो किसी भी वित्त वर्ष में दिया गया सर्वाधिक डिविडेंड है। एसबीआई ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 11.30 रुपये का लाभांश देने की घोषणा की थी। 

प्रॉफिट में चल रही कंपनी

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 83 प्रतिशत उछलकर 16,694.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने तथा फंसे कर्ज के एवज में कम प्रावधान से लाभ बढ़ा है। एसबीआई ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में एसबीआई का शुद्ध लाभ एकल आधार पर 9,113.53 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में ब्याज आय 31 प्रतिशत बढ़कर 92,951 करोड़ रुपये रही। फंसे कर्ज (एनपीए) के एवज में प्रावधान मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में कम होकर 3,315.71 करोड़ रुपये रहा जो 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,237.45 करोड़ रुपये था। 

सालाना लाभ 59 प्रतिशत बढ़ा 

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में एसबीआई का शुद्ध लाभ 59 प्रतिशत बढ़कर 50,232.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 में लाभ 31,675.98 करोड़ रुपये था। एसबीआई ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये 11.30 रुपये (1130 प्रतिशत) का लाभांश देने की सिफारिश की है। लाभांश भुगतान की तिथि 14 जून तय की गयी है। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *