Bigg Boss OTT 2 Grand opening of alman Khan welcomes everyone Falaq Naaz Jiya Shankar Fukra insan with swag | ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की हुई ग्रैंड ओपनिंग, सलमान खान ने स्वैग से किया सबका स्वागत


Bigg Boss OTT 2 - India TV Hindi

Image Source : JIO CINEMA
Bigg Boss OTT 2

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान जब स्क्रीन पर होते हैं तो उनका स्वैग ही अलग होता है और जब वह किसी का स्वैग से स्वागत करें तो मामला और भी मजेदार हो जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा है आज जियो सिनेमा पर जहां ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का ग्रैंड प्रीमियर हो रहा है। सलमान खान अपने शो की जबरदस्त शुरुआत कर चुके हैं। सलमान खान ने पहले कटेस्टेंट के तौर पर फलक नाज का स्वागत किया। 

फलक नाज का किया स्वागत 

शो की पहली कंटेस्टेंट बनकर सामने आईं फलक नाज, जिन्होंने अपने उस दौर के बारे में बात की जब उनके भाई शीजन को जेल जाना पड़ा साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह आखिरकार शो में क्यों आई हैं। उन्होंने कहा कि वह शो में नाम कमाने आई हैं। 

जिया शंकर ने किया सलमान से फ्लर्ट 

शो के दूसरे कंटेस्टेंट बनकर एक्ट्रेस जिया शंकर ने एंट्री ली और जिया ने आते ही एक डांस परफॉर्मेंस दी। जिया ने बताया कि उन्हें 90 के दशक की फिल्में पसंद हैं और वह सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में काम करना चाहती हैं। 

फुकरा इंसान का ओवर कॉन्फिडेंस 

शो के तीसरे कंटेस्टेंट बनें यूट्यूबर फुकरा इंसान जिनका असली नाम है अभिषेक मल्हान, जो चैलेंजिंग वीडियोज बनाते हैं। अभिषेक को सनी लियोनी ने ओवर कॉन्फिडेंस को लेकर चेतावनी दी। लेकिन अभिषेक ने आते ही जिया पर विवादित बयान दिया। 

शो में सलमान खान के साथ जज के तौर पर पूजा भट्ट, एमसी स्टेन और सनी लियोनी नजर आईं।  

MTV Roadies में हुआ खतरनाक झगड़ा, गैंग लीडर गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला आपस में भिड़े

राखी सावंत के बारे में शर्लिन चोपड़ा ने कही ऐसी बातें, सुनकर आग बबूला हो जाएंगी ड्रामा क्वीन; Watch Video

कार्तिक आर्यन ने #AskKartik सेशन में सुनाई टूटे दिल की दास्तान, जानकर आपको भी होगी हैरानी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *