FD की दरें घटने से पहले फायदा उठाने का आखिरी मौका, ये 5 बैंक दे रहे हैं 7% से ज्यादा का बंपर रिटर्न?


Bank FD- India TV Paisa
Photo:FILE Bank FD

महंगाई काबू में आता देख रिजर्व बैंक (RBI)  ने पिछले एक साल से जारी बढ़ोत्तरी के क्रम को रोक दिया है। रिजर्व बैंक ने पिछली दो मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे जहां होम और कार लोन की दरें बढ़ना बंद हो गया है। वहीं फिक्स डिपॉजिट (FD) में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए भी रिजर्व बैंक ने चेतावनी का संकेत दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में या तो बैंक एफडी की दर स्थिर रखेंगे या फिर आने वाले वक्त में इसमें कमी भी कर सकते हैं। 

ऐसे में हम ऐसे बैंकों की जानकारी दे रहे हैं जो अभी भी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 7 प्रतिशत से अधिक की ब्याज दर पेश कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, केनरा बैंक और एसबीआई ग्राहकों को एफडी पर कितनी ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

  • देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ग्राहकों को 1 वर्ष से 2 वर्ष तक की एफडी की पेशकश कर रहा है। इस पर 6.80% ब्याज दर मिलेगी। 
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपनी स्पेशल डिपॉजिट स्कीम ‘अमृत कलश योजना’ को इस महीने बंद करने जा रहा है। 
  • इसमें 400 दिन (13 महीने से कुछ अधिक) की अवधि की जमा पर सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। 
  • यह स्कीम 30 जून 2023 तक है। 

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 

  • निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी भी 1 वर्ष से लेकर 15 महीने से कम अवधि की एफडी पर 6.60% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 
  • 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम अवधि की एफडी के लिए 7.10% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 
  • बैंक 4 साल 7 महीने से 55 महीने तक की एफडी पर 7.25% की दर ऑफर कर रहा है। 

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 

  • आईसीआईसीआई बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 1 वर्ष से लेकर 15 महीने से कम अवधि की एफडी के लिए 6.70% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 
  • बैंक 15 महीने से लेकर 2 वर्ष से कम अवधि की एफडी के लिए 7.10% की उच्चतम ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 

केनरा बैंक (Canara Bank) 

  • केनरा बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 444 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 7.25% की उच्चतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 

यस बैंक (Yes Bank) 

  • यस बैंक 1 वर्ष से लेकर 18 महीने से कम अवधि की एफडी पर 7.50% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *